ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी, कहा- 'आज सड़कों पर उतरने का आखिरी दिन'
By रुस्तम राणा | Updated: October 29, 2022 16:08 IST2022-10-29T16:03:55+5:302022-10-29T16:08:27+5:30
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर होसैन सलामी ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी कि शनिवार को सड़कों पर उतरने का उनका आखिरी दिन होगा।

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी, कहा- 'आज सड़कों पर उतरने का आखिरी दिन'
तेहरान:ईरान के शक्तिशाली रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर होसैन सलामी ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी कि शनिवार को सड़कों पर उतरने का उनका आखिरी दिन होगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, सड़कों पर मत आओ! आज दंगों का आखिरी दिन है। पिछले महीने नैतिकता पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत के बाद से ईरान विरोध प्रदर्शनों की चपेट में है।
प्रदर्शन अब अपना उग्र रूप ले चुका है, साथ ही यह आंदोलन लोकप्रिय विद्रोह में बदल गया है। मानव अधिकार संगठनों के मुताबिक इस आंदोलन के तहत पूरे ईरान में कम से कम 250 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं और हजारों को गिरफ्तार किया गया है।
शुक्रवार को, सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज में प्रदर्शनकारियों को सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और बासीज मिलिशिया की मौत का आह्वान करते हुए दिखाया गया, जिसने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाई है।