Titan Submersible: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गई पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के विशेषज्ञ, ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तानी पिता-पुत्र और पायलट की मौत, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 23, 2023 15:52 IST2023-06-23T15:51:16+5:302023-06-23T15:52:06+5:30

Titan Submersible:अमेरिकी तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उत्तर अटलांटिक की गहराई में इस भयावह घटना के बाद कोई जीवित नहीं बचा है।

Titan Submersible Titanic expert British billionaire, Pakistani father-son and pilot killed see | Titan Submersible: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गई पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के विशेषज्ञ, ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तानी पिता-पुत्र और पायलट की मौत, जानें

टाइटन में एक पायलट और चार अन्य लोग सवार थे।

Highlights टाइटैनिक के मलबे से एक रोबोट मिलने के बाद बृहस्पतिवार को पनडुब्बी की तलाश जारी रही। तलाशी की कोशिशें जारी रहेंगी लेकिन लोगों के मिलने की संभावना नहीं लगती। टाइटन में एक पायलट और चार अन्य लोग सवार थे।

Titan Submersible: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गयी टाइटन पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के सीईओ की इस सप्ताह मौत हो गयी।

अमेरिकी तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उत्तर अटलांटिक की गहराई में इस भयावह घटना के बाद कोई जीवित नहीं बचा है। टाइटैनिक के मलबे से एक रोबोट मिलने के बाद बृहस्पतिवार को पनडुब्बी की तलाश जारी रही। फर्स्ट कोस्ट गार्ड डिस्ट्रिक्ट के रियर एडमिरल जॉन मौगर ने कहा कि तलाशी की कोशिशें जारी रहेंगी लेकिन लोगों के मिलने की संभावना नहीं लगती। टाइटन में एक पायलट और चार अन्य लोग सवार थे।

उनकी जानकारी इस प्रकार है:

स्टॉकटन रश: रश ने समुद्री खोजों और अनुसंधान के लिए चालक दल वाली पनडुब्बियों की सेवा देने के लिहाज से 2009 में ओशनगेट इंक. की स्थापना की थी। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गयी है। कंपनी के प्रवक्ता एंड्रयू वोन केरेन्स ने कहा कि रश टाइटन के पायलट थे।

हेमिश हार्डिंग: ब्रिटिश कारोबारी हार्डिंग दुबई में रहते थे। वह विमानन क्षेत्र की कंपनी ‘एक्शन एविएशन’ के चेयरमैन थे। कंपनी ने कहा कि वह मिशन के विशेषज्ञ थे। उनके नाम तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड थे। इसमें एक पनडुब्बी द्वारा समुद्र की पूरी गहराई में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड है।

शहजादा और सुलेमान दाऊद: शहजादा और उनके बेटे सुलेमान पाकिस्तान के एक प्रमुख अमीर परिवार से नाता रखते थे। परिवार ने एक बयान में कहा था कि वे दोनों पनडुब्बी में सवार थे। कराची से संचालित उनकी कंपनी दाऊद हरक्युलिस कॉर्प कृषि, पेट्रोरसायन और दूरसंचार के क्षेत्र में काम करती थी।

पॉल-हेनरी नार्गियोलेट: वह फ्रांसीसी नौसेना के पूर्व अधिकारी थे जिन्हें टाइटैनिक विशेषज्ञ माना जाता था। उन्होंने पिछले कई वर्षों में मलबे तक अनेक यात्राएं की थीं। वह गहरे पानी में अनुसंधान करने वाले ई/एम समूह और आरएमएस टाइटैनिक इंक के निदेशक थे। 

Web Title: Titan Submersible Titanic expert British billionaire, Pakistani father-son and pilot killed see

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे