ब्रिटेन में हत्या के एक मामले में भारतीय मूल के तीन भाइयों को दोषी करार दिया गया

By भाषा | Updated: March 15, 2021 00:26 IST2021-03-15T00:26:33+5:302021-03-15T00:26:33+5:30

Three brothers of Indian origin were convicted in a murder case in Britain | ब्रिटेन में हत्या के एक मामले में भारतीय मूल के तीन भाइयों को दोषी करार दिया गया

ब्रिटेन में हत्या के एक मामले में भारतीय मूल के तीन भाइयों को दोषी करार दिया गया

लंदन, 14 मार्च ब्रिटेन की एक अदालत ने लंदन में 22 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या किये जाने के एक मामले में भारतीय मूल के तीन भाइयों समेत चार लोगों को दोषी करार दिया है।

दक्षिण लंदन की एक अदालत ने पश्चिमी लंदन के एक्टन इलाके में सितंबर 2019 में ओसवेल्डो डि करवाल्हो की हत्या के मामले में सुनवाई के बाद कमल सोहल (23), सुखमिंदर सोहल (25) और माइकल सोहल (28) को दोषी करार दिया।

अदालत ने इन्हें पिछले महीने दोषी करार दिया था। हालांकि दो अन्य आरोपियों के खिलाफ सुनवाई जारी रहने के चलते इस मामले की रिपोर्टिंग पर पाबंदियां लगी हुई थीं।

अदालत ने शुक्रवार को इस मामले में एंटोइन जॉर्ज (24) को भी दोषी करार दिया जबकि पांचवें आरोपी करीम आजाब (25) को निर्दोष पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three brothers of Indian origin were convicted in a murder case in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे