काबुल हमले में बच्चे समेत तीन ब्रिटिश नागरिकों की मौत

By भाषा | Updated: August 27, 2021 22:35 IST2021-08-27T22:35:44+5:302021-08-27T22:35:44+5:30

Three British civilians including child killed in Kabul attack | काबुल हमले में बच्चे समेत तीन ब्रिटिश नागरिकों की मौत

काबुल हमले में बच्चे समेत तीन ब्रिटिश नागरिकों की मौत

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने शुक्रवार को कहा कि काबुल हवाईअड्डे के बाहर बृहस्पतिवार को हुए आतंकी हमले में एक बच्चे समेत तीन ब्रिटिश नागरिकों की भी जान गई है। इस आतंकी हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। काबुल में बृहस्पतिवार को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर बड़ी संख्या में जुटे अफगान लोगों के बीच दो आत्मघाती बम धमाके किए गए और बंदूकधारियों ने भी लोगों को निशाना बनाया जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।इस्लामिक स्टेट के अफगानिस्तान में संबद्ध, जिन्हें इस्लामिक स्टेट खुरासान या आईएसआईएस-के कहा जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। राब ने एक बयान में कहा, “यह जानकर बेहद दुखी हूं कि कल के आतंकी हमले में दो ब्रिटिश नागरिक और एक अन्य ब्रिटिश नागरिक के बच्चे की मौत हो गई। दो अन्य ब्रिटिश नागरिक भी इसमें घायल हुए हैं।”उन्होंने कहा, “ये लोग निर्दोष थे और यह त्रासद है कि जब वे अपने प्रियजनों को ब्रिटेन में सुरक्षा के लिये लाने की कोशिश कर रहे थे तब कायर आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी। कल का घृणित हमला अफगानिस्तान में खतरों को रेखांकित करता है और इस बात को रेखांकित करता है कि हम लोगों को बाहर निकालने का हर संभव प्रयास क्यों कर रहे हैं। हम उनके परिवार की दूतावास के जरिये मदद कर रहे हैं।”मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में ब्रिटेन अफगानिस्तान के लोगों की तरफ से मुंह नहीं मोड़ेगा और “हम आतंकवादियों से कभी नहीं डरेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three British civilians including child killed in Kabul attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे