सैन्य तख्तापलट के विरोध में सूडान की सड़कों पर उतरे हजारों लोग
By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:54 IST2021-10-30T19:54:37+5:302021-10-30T19:54:37+5:30

सैन्य तख्तापलट के विरोध में सूडान की सड़कों पर उतरे हजारों लोग
काहिरा, 30 अक्टूबर (एपी) सूडान में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हजारों सूडान वासी शनिवार को सड़कों पर उतरे और उन्होंने ढोल की थापों के साथ ‘इंकलाब, इंकलाब’ के नारे लगाए।
सैन्य तख्तापलट से लोकतंत्र की तरफ देश के हस्तांतरण की पहले ही अस्थिर प्रक्रिया पटरी से उतर सकती है।
लोकतंत्र समर्थक समूहों ने अपदस्थ की गई सरकार की बहाली के लिए दबाव बनाने और वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों की हिरासत से रिहाई की मांग को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन मार्च का आह्वान किया था।
सूडान में लोकतंत्र की ओर बढ़ने की दो वर्ष से जारी प्रक्रिया अस्थिर है लेकिन उसे पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि सैन्य तख्तापलट के कारण इसके और अस्थिर होने की आशंका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।