क्यूबा में बाहर से आने वालों को अपने खर्चे पर पृथक-वास में रहना होगा

By भाषा | Updated: January 31, 2021 09:27 IST2021-01-31T09:27:24+5:302021-01-31T09:27:24+5:30

Those coming from outside in Cuba have to live separately at their expense | क्यूबा में बाहर से आने वालों को अपने खर्चे पर पृथक-वास में रहना होगा

क्यूबा में बाहर से आने वालों को अपने खर्चे पर पृथक-वास में रहना होगा

हवाना, 31 जनवरी (एपी) क्यूबा के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए वे सख्त कदम उठाएंगे तथा यहां आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों को तब तक अपने खर्चे पर पृथक-वास में रहना होगा जब तक कि जांच में यह पुष्टि नहीं हो जाती कि वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित नहीं हैं।

क्यूबा में महामारी विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. फ्रांसिस्को दुरान ने यह घोषणा की। शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 910 मामले सामने आए तथा संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई।

दुरान ने कहा कि छह फरवरी तक, पर्यटकों और विदेशों में रह रहे क्यूबा के लोगों को यहां आने पर उनके ही खर्चे पर होटलों में भेजा जाएगा। उन्हें तब तक वहीं पर रहना होगा जब तक कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप की पहचान के लिए की जाने वाली पीसीआर जांच का परिणाम नहीं आ जाता। आमतौर पर इस जांच का परिणाम पांचवे दिन आता है।

हालांकि उन्होंने बताया कि विदेशों से लौटने वाले क्यूबा के लोगों को सरकारी खर्चे पर अन्य केंद्रों में पृथक-वास में भेजा जाएगा। राजनयिकों एवं विदेशी कारोबारियों जैसे अन्य श्रेणियों के लोगों को उनके घर पर पृथक-वास में जाने दिया जाएगा।

क्यूबा में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के 25,674 मामले सामने आ चुके हैं।

नागर विमानन अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि अमेरिका, मेक्सिको, पनामा तथा बहामास से उड़ानें घटाई जाएंगी। निकारागुआ, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो तथा सूरिनाम से उड़ानें निलंबित रहेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Those coming from outside in Cuba have to live separately at their expense

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे