अफगान पत्रकारों के खिलाफ हाल में हिंसा की 30 घटनाएं हुईं : एएनजेयू

By भाषा | Updated: October 27, 2021 23:16 IST2021-10-27T23:16:08+5:302021-10-27T23:16:08+5:30

There have been 30 incidents of violence against Afghan journalists recently: ANJU | अफगान पत्रकारों के खिलाफ हाल में हिंसा की 30 घटनाएं हुईं : एएनजेयू

अफगान पत्रकारों के खिलाफ हाल में हिंसा की 30 घटनाएं हुईं : एएनजेयू

इस्लामाबाद, 27 अक्टूबर (एपी) अफगानिस्तान में गत दो महीने के दौरान अफगान पत्रकारों के खिलाफ 30 से अधिक हिंसा और धमकी देने की वारदात हुई जिनमें से 90 प्रतिशत घटनाओं को तालिबान ने अंजाम दिया है। यह जानकारी मीडिया पर नजर रखने वाले संगठन एएनजेयू ने बुधवार को दी।

द अफगानिस्तान नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन (एएनजेयू) की प्रमुख मसोरु लुत्फी ने बताया कि उनके संगठन द्वारा दर्ज 40 प्रतिशत से अधिक मामले पत्रकारों की पिटाई करने के हैं जबकि 40 प्रतिशत मामले हिंसा की मौखिक धमकी से जुड़े है। इस दौरान एक पत्रकार की मौत हुई है।

एएनजेयू ने बताया कि सिंतबर और अक्टूबर में पत्रकारों के साथ हिंसा की अधिकतर घटनाएं राजधानी काबुल से बाहर सूबों में हुई है। हालांकि, पत्रकारों के खिलाफ हिंसा के 30 मामलों में से छह मामले काबुल के हैं।

लुत्फी ने बताया कि हिंसा की 30 घटनाओं में से 27 को तालिबान के सदस्यों ने अंजाम दिया जबकि तीन वारदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात हैं।

तालिबान के उप संस्कृति और सूचना मंत्री एवं प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्हें पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की जानकारी है और वे दोषियों को सजा देने के लिए मामलों की जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There have been 30 incidents of violence against Afghan journalists recently: ANJU

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे