प्रथम विश्व युद्ध के अंत के 100 साल पूरे होने पर पेरिस में आज जुटेंगे दुनिया के अग्रणी नेता

By भाषा | Updated: November 11, 2018 09:55 IST2018-11-11T09:55:40+5:302018-11-11T09:55:40+5:30

100 years of the end of World War I: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन सहित दुनिया के करीब 70 नेता 1918 में हुए युद्धविराम समझौते की शताब्दी पर फ्रांस की राजधानी में एकत्र हो रहे हैं।

The world's leading leader in Paris will meet today, after completing 100 years of the end of World War I | प्रथम विश्व युद्ध के अंत के 100 साल पूरे होने पर पेरिस में आज जुटेंगे दुनिया के अग्रणी नेता

प्रथम विश्व युद्ध के अंत के 100 साल पूरे होने पर पेरिस में आज जुटेंगे दुनिया के अग्रणी नेता

पेरिस, 11 नवंबर (एएफपी): प्रथम विश्व युद्ध के अंत के 100 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को दुनिया भर के कई नेता यहां वैश्विक स्मृति समारोह में शिरकत करेंगे। दुनिया के बड़े नेताओं का यह जमावड़ा बढ़ते राष्ट्रवाद और कूटनीतिक तनाव की पृष्ठभूमि में हो रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन सहित दुनिया के करीब 70 नेता 1918 में हुए युद्धविराम समझौते की शताब्दी पर फ्रांस की राजधानी में एकत्र हो रहे हैं।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय लंदन में इसी संबंध में आयोजित एक अन्य समारोह में हिस्सा लेंगी। वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने स्तर पर इस संबंध में आयोजन कर रहे हैं।

पेरिस में यह आयोजन ‘आर्क दे ट्रायम्फ’ के नीचे बने अनाम सैनिकों के कब्रों के पास होगा। इसमें आधुनिक काल में राष्ट्रवाद के खतरों के प्रति चेतावनियों के संबंध में बात होने की संभावना है।

पूर्वी फ्रांस के जंगलों में जिस जगह युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था, वहां की यात्रा करने के बाद शनिवार को जर्मनी की चासलर एंजेला मर्केल ने कहा, ‘‘यह दिन सिर्फ याद करने के लिए नहीं है, इस दिन कार्रवाई की अपील की जानी चाहिए।’’ 

मर्केल और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस पेरिस पीस फोरम सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

English summary :
On the occasion of the completion of 100 years of the end of World War I, many leaders around the world will be attending a global commemorations on Sunday, in Paris. Nearly 70 leaders of the world, including US President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin, are gathering in the French capital on the centenary of 1918 war.


Web Title: The world's leading leader in Paris will meet today, after completing 100 years of the end of World War I

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे