उच्च टीकाकरण के बाद भी संयुक्त अरब अमीरात में सामने आये कोविड-19 के सबसे अधिक मामले
By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:36 IST2021-12-21T19:36:10+5:302021-12-21T19:36:10+5:30

उच्च टीकाकरण के बाद भी संयुक्त अरब अमीरात में सामने आये कोविड-19 के सबसे अधिक मामले
दुबई, 21 दिसंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात में मंगलवार को कई महीने बाद पहली बार कोविड-19 के सबसे अधिक 452 मामले सामने आये हैं।
कोरोना वायरस के मामलों में यह वृद्धि ऐसे समय सामने आयी है जब उसका ओमीक्रोन स्वरूप दुनियाभर में पैर पसार रहा है तथा देश छुट्टिया मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों की तैयारी में जुटा है।
देश में पिछले 24 घंटे में 452 मामले सामने आये है। उच्च टीकाकरण से गुजरे इस खाड़ी देश में मध्य सितंबर के बाद पहली बार ऐसी वृद्धि नजर आयी है। एक हफ्ता पहले ही रोजाना मामले 50 के आसपास थे और दुबई में यह जनभावना बन गयी थी कि स्थिति सामान्य हो चली है। दुबई महामारी से बुरी तरह परेशान रहा था।
वैसे तो पूरे देश में मास्क लगाना जरूरी है लेकिन दुबई के बार एवं रेस्तरां में लोग बिना मास्क के आ रहे हैं। ज्यादातर लग्जरी होटलों का कहना है कि दिसंबर की छुट्टियों के लिए उनकी बुकिंग हो चुकी है। हर साल शहर के विशाल नववर्ष जश्नों में हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। यूरोप की भयंकर सर्दी से बचकर लोग यहां पहुंचते हैं।
संयुक्त अरब अमीरात दुनिया में सबसे अधिक टीकाकरण दरों में एक होने का गर्व भरता है। उसके प्रशासन का कहना है कि पात्र लोगों में से 99 फीसद से अधिक को कोविड-19 रोधी टीकों कम से कम पहली खुराक लग गयी है। अब सरकार ने बालिगों को फाइजर बायोटेक की बूस्टर खुराक की पेशकश की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।