अमेरिका की प्रगति में भारतवंशियों की भूमिका महत्वपूर्ण है : कृष्णमूर्ति

By भाषा | Published: September 3, 2021 09:37 AM2021-09-03T09:37:00+5:302021-09-03T09:37:00+5:30

The role of Indian people in America's progress is important: Krishnamurthy | अमेरिका की प्रगति में भारतवंशियों की भूमिका महत्वपूर्ण है : कृष्णमूर्ति

अमेरिका की प्रगति में भारतवंशियों की भूमिका महत्वपूर्ण है : कृष्णमूर्ति

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने बृहस्पतिवार को कहा कि ताजा जनगणना के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतवंशी अमेरिकी देश की सांस्कृतिक तथा आर्थिक सफलता में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। देश की कुल आबादी का 1.3 प्रतिशत हिस्सा भारतीय मूल अमेरिकियों का है। भारतवंशी अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने इस हफ्ते की शुरुआत में ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘कई अन्य समुदायों की तरह यह समुदाय चीजों को तेजी से आत्मसात कर रहा है, अपनी वित्तीय और पेशेवर सफलता स्थापित कर रहा है। स्वाभाविक तौर पर ऐसा लगता है कि वह यह पता करना चाहता है कि वह उन समुदायों को वापस क्या दे सकता है जिनके बीच वह रहता है।’’ कृष्णमूर्ति ने कहा कि हाल में जारी जनगणना के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय मूल के अमेरिकियों की संख्या 42 लाख से ज्यादा है और वह न केवल अमेरिका का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जातीय समूह है बल्कि देश की सांस्कृतिक और आर्थिक सफलता में महत्वपूर्ण होता जा रहा है। 2010 के बाद से भारतीय मूल के लोगों की संख्या में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका में तकरीबन 80 फीसदी भारतीय-अमेरिकियों के पास कॉलेज की डिग्री, किसी भी समुदाय की सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय, कम्प्यूटर विज्ञान और वित्त समेत अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में मौजूदगी है तथा अमेरिकी डॉक्टरों की 10 प्रतिशत आबादी भारतीय मूल के लोगों की है। अमेरिकी सांसद ने कहा, ‘‘भारतीय-अमेरिकियों के लिए यह पहचानना बहुत महत्वपूर्ण है कि अमेरिका में सभी लोग आर्थिक या शैक्षिक रूप से उतने सक्षम नहीं है और हमें उन्हें कामयाब करने में मदद करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The role of Indian people in America's progress is important: Krishnamurthy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI