पाकिस्तान: विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री चुनाव के लिए शहबाज शरीफ को बनाया संयुक्त उम्मीदवार, सोमवार को होगा पीएम का चुनाव
By रुस्तम राणा | Updated: April 10, 2022 15:15 IST2022-04-10T15:13:19+5:302022-04-10T15:15:38+5:30
पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने भी सोमवार को होने वाले प्रधामंत्री चुनाव के लिए नामांकन दाखिला किया है।

पाकिस्तान: विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री चुनाव के लिए शहबाज शरीफ को बनाया संयुक्त उम्मीदवार, सोमवार को होगा पीएम का चुनाव
इस्लामाबाद: सोमवार को पाकिस्तान का कप्तान बदल जाएगा और पाकिस्तान के नए कप्तान शहबाज शरीफ होंगे। इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद विपक्षी दलों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुनाव के लिए संयुक्त रूप से उम्मीदवार नामित किया है। पाकिस्तानी पीएम का चुनाव 11 अप्रैल यानी कल सोमवार को किया जाएगा। वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
खबर ये भी है कि बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री हो सकते हैं। पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने भी पीएम चुनाव के लिए नामांकन दाखिला किया है। वहीं शहबाज शरीफ ने रविवार को एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने तमाम नेताओं, मीडिया और सिविल सोसायटी का धन्यवाद किया है।
शहबाज शरीफ ने लिखा, "संविधान के लिए खड़े होने के लिए सभी पार्टियां, मीडिया, सिविल सोसायटी, वकीलों, मेरे कायदे नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी, मौलाना फजल-उर-रहमान, बिलावल भुट्टो, खालिद मकबूल, खालिद मगसी, मोसिन डावर, अली वजीर, अमीर हैदर होती और सभी राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष धन्यवाद।"
Special thanks to media, civil society, lawyers, my Quaid Nawaz Sharif, Asif Zardari, Maulana Fazal-ur-Rehman, Bilawal Bhutto, Khalid Maqbool, Khalid Magsi, Mosin Dawar, Ali Wazir, Amir Haider Hoti & leaders & workers of all political parties for standing up for the Constitution!
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) April 10, 2022
दरअसल पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में सियासी संकट चल रहा था। इमरान खान ऐसी सरकार चला रहे थे, जिसके पास पूर्ण बहुमत नहीं था। विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और 3 अप्रैल को उस पर वोटिंग होना तय हुआ।
लेकिन वोटिंग वाले दिन मतदान से पहले ही इमरान खान ने सबको चौंकाते हुए नेशनल असेंबली को भंग करवा दिया। फिर ये मामला पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने चार दिन की सुनवाई के बाद गुरुवार को इमरान खान के खिलाफ दिया। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने असेंबली को फिर से बहाल करने और 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का फैसला सुनाया।
कोर्ट के फैसले से यह तय हो गया कि अब इमरान की कुर्सी जाएगी ही जाएगी। लेकिन इमरान खान वोटिंग में देरी कराते रहे। देर रात वोटिंग हुई और इस वोटिंग में इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े।