पाकिस्तानी पत्रकार सिरिल अलमिदा को ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ सम्मान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 24, 2019 07:40 PM2019-04-24T19:40:39+5:302019-04-24T19:40:39+5:30

The International Press Institute on Wednesday declared Dawn editor and columnist Cyril Almeida in Pakistan the recipient of its 71st World Press Freedom Hero award. | पाकिस्तानी पत्रकार सिरिल अलमिदा को ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ सम्मान

आईपीआई ने डॉन के सहायक संपादक सिरिल अलमिदा।

Highlightsआईपीआई ने डॉन के सहायक संपादक सिरिल अलमिदा को 71वें ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ के तौर पर नामित किया है।आईपीआई ने कहा कि अलमिदा को यह पुरस्कार पाकिस्तान में असैन्य लोगों और फौज के बीच के रिश्तों की ‘आलोचनात्मक’ और ‘अनवरत’ कवरेज के लिए दिया गया है।

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने देश में असैन्य और फौज के रिश्तों की ‘आलोचनात्मक’ और ‘अनवरत कवरेज’ के लिए ‘द इंटरनेशनल प्रेस इंस्ट्टियूट’ (आईपीआई) के ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ पुरस्कार जीता है।

आईपीआई ने डॉन के सहायक संपादक सिरिल अलमिदा को 71वें ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ के तौर पर नामित किया है। आईपीआई संपादकों, मीडिया अधिकारियों और प्रमुख पत्रकारों की वैश्विक संस्था है। आईपीआई का वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो पुरस्कारों से उन पत्रकारों को नवाजा जाता है, जिन्होंने प्रेस की आजादी को बढ़ावा देने के लिए अहम योगदान दिया हो, खासतौर, निजी रूप से जोखिम लिया हो।

आईपीआई ने कहा कि अलमिदा को यह पुरस्कार पाकिस्तान में असैन्य लोगों और फौज के बीच के रिश्तों की ‘आलोचनात्मक’ और ‘अनवरत’ कवरेज के लिए दिया गया है। वियाना स्थित आईपीआई ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी फौज-सुरक्षा समष्टि की अलमिदा की जांच की वजह से, वह और डॉन, दोनों को निशाने पर लिया गया।

अलमिदा बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और फौज के अधिकारियों के बीच एक बैठक की रिपोर्ट करने की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। इस बैठक में शरीफ ने आतंकवादियों के खिलाफ कथित रूप से कार्रवाई की मांग की थी। इसे डॉनलीक्स के रूप में जाना जाता है और पाकिस्तानी सेना इसपर नाराज थी। उसने अधिकारियों और पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 

Web Title: The International Press Institute on Wednesday declared Dawn editor and columnist Cyril Almeida in Pakistan the recipient of its 71st World Press Freedom Hero award.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे