बांग्लादेश हिंसा की आग न्यूयॉर्क तक पहुंची, दूतावास में BNP कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

By आकाश चौरसिया | Updated: August 6, 2024 13:04 IST2024-08-06T12:39:47+5:302024-08-06T13:04:09+5:30

बांग्लादेश में उत्पन्न हुई स्थिति की आंच अमेरिका स्थित दूतावास तक जा पहुंची है। सामने आए वीडियो में पता चल रहा है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकर्ताओं ने वहां पर जमकर हंगामा किया। बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान के पोस्टर हटा डाला है।

The heat of Bangladesh violence reached New York, BNP workers created ruckus in the embassy | बांग्लादेश हिंसा की आग न्यूयॉर्क तक पहुंची, दूतावास में BNP कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअमेरिका स्थित बांग्लादेश दूतावास में अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझा रहे हैंगौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपना इस्तीफा दिया थाफिर वो वहां से छोड़कर भाग निकलीं और भारत पहुंच गईं

नई दिल्ली: बांग्लादेश में उत्पन्न हुई स्थिति की आंच अब अमेरिका स्थित देश के दूतावास तक जा पहुंची। सामने आए वीडियो में पता चल रहा है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर हंगामा किया। साथ में जो खबर आ रही है उसके मुताबिक वहां स्थित कॉन्सुलेट से शेख मुजीबुर्रहमान का पोस्टर हटा दिया गया। हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस तरह की बात सिक्योरिटी पर सवाल खड़ा कर रही है।

इस बीच जो खबर सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के दूतावास में अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझा रहे हैं और कह रहे हैं कि जो भी आप कहेंगे, वही किया जाएगा। गौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया था और इसके साथ वो देश छोड़कर भाग निकलीं। फिर पता चला कि वो भारत के हिंडन एयरबेस पहुंची, माना जा रहा है कि वो एयरबेस में स्थित गेस्ट हाऊस में रुकी हुई हैं। 

माना जा रहा है कि अब बांग्लादेश की स्थिति पूरी तरह सेना के कंट्रोल में है। फिलहाल वहां के राष्ट्रपति ने मुख्य विपक्षी पार्टी खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया और अंतरिम सरकार के गठन का फैसला किया गया है। 

भारी विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व पीएम शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह ढाका से अगरतला के रास्ते गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में आ गईं।। उनका C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सोमवार शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा था। 

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शेख हसीना के आते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की थी। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के भारत के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि शेख हसीना जब तक लंदन नहीं जा रही हैं। वह यहीं रुकेंगी।

Web Title: The heat of Bangladesh violence reached New York, BNP workers created ruckus in the embassy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे