संरा स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने कोविड टीकों की बूस्टर खुराक को स्थगित करने की मांग की
By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:57 IST2021-08-04T19:57:56+5:302021-08-04T19:57:56+5:30

संरा स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने कोविड टीकों की बूस्टर खुराक को स्थगित करने की मांग की
जिनेवा, चार अगस्त (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक दिए जाने को स्थगित करने का आह्वान किया जिससे उन देशों में लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा सके जहां कम लोगों को अब तक टीके लगे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधोनम गेब्रेयेसस ने यह अपील अधिकतर अमीर राष्ट्रों से कि जो टीकाकरण की संख्या के लिहाज से विकासशील देशों से काफी आगे हैं।
डब्ल्यूएचओ अधिकारियों ने कहा कि विज्ञान में अभी यह बात साबित नहीं हुई है कि टीके की दो खुराक ले चुके लोगों को बूस्टर खुराक देना कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार रोकने में प्रभावी होगा।
डब्ल्यूएचओ ने बार-बार अमीर देशों का आह्वान किया है कि वे विकासशील देशों तक टीकों की पहुंच में सुधार के लिये और कदम उठाएं।
टेड्रोस ने डब्ल्यूएचओ द्वारा इस साल पूर्व में निर्धारित लक्ष्य को इंगित किया जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाना था कि देशों में कुल आबादी के 10 प्रतिशत को कोरोनावायरस रोधी टीका लग चुका हो।
उन्होंने बुधवार को कहा, “इसी के अनुरूप, डब्ल्यूएचओ तब तक बूस्टर खुराक दिए जाने पर रोक का आह्वान कर रहा है जब तक सितंबर के अंत तक हर देश में कम से कम 10 प्रतिशत आबादी को टीका न लग जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।