अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने कहा- ट्रंप महाभियोग मामले में विदेश मंत्रालय करेगा कानून का पालन

By भाषा | Published: October 6, 2019 10:06 AM2019-10-06T10:06:38+5:302019-10-06T10:06:38+5:30

पोम्पिओ से जब ट्रंप के खिलाफ जांच के औचित्य के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसमें राजनीति शामिल है। 

the Foreign Ministry will abide by the law in the Trump impeachment case says Pompeo | अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने कहा- ट्रंप महाभियोग मामले में विदेश मंत्रालय करेगा कानून का पालन

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने कहा- ट्रंप महाभियोग मामले में विदेश मंत्रालय करेगा कानून का पालन

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही में विदेश मंत्रालय कानून का पालन करेगा। पोम्पिओ यूनान की यात्रा पर हैं। उन्होंने संवाददताताओं को बताया कि उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार रात कांग्रेस को एक पत्र भेजा है और कांग्रेस की एक समिति द्वारा मांगे गए दस्तावेज के संबंध में विदेश मंत्रालय ने ऐसा किया।

पोम्पिओ ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘ निश्चित रूप से हम वह हर चीज करेंगे जिसे कानूनी रूप से करने की जरूरत होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कांग्रेस का सदस्य रह चुका हूं, अनुच्छेद एक के पास कुछ निश्चित शक्तियां हैं, और अनुच्छेद दो में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की रक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गई।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस समिति में कई ऐसी जाचें हुई हैं जिनमें विदेश मंत्रालय की कर्मचारियों को परेशान किया गया, क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर कर्मचारियों से संपर्क किया और दस्तावेज मुहैया कराने की मांग की। ये दस्तावेज विदेश मंत्रालय के हैं और आधिकारिक अमेरिकी सरकार के रिकॉर्ड हैं।

पोम्पिओ से जब ट्रंप के खिलाफ जांच के औचित्य के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसमें राजनीति शामिल है। 

Web Title: the Foreign Ministry will abide by the law in the Trump impeachment case says Pompeo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे