रूस में ‘ओमीक्रोन’ से जुड़े पहले दो मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 6, 2021 17:35 IST2021-12-06T17:35:04+5:302021-12-06T17:35:04+5:30

The first two cases related to 'Omicron' were reported in Russia | रूस में ‘ओमीक्रोन’ से जुड़े पहले दो मामले सामने आए

रूस में ‘ओमीक्रोन’ से जुड़े पहले दो मामले सामने आए

मॉस्को, छह दिसंबर (एपी) रूस ने अपने यहां कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से जुड़े पहले दो मामलों की पुष्टि की है। संक्रमित व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं।

रूस के सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी निकाय ने कहा कि हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे लोगों में से 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से दो मामलों के ‘ओमीक्रोन’ से जुड़े होने की पुष्टि हुई है तथा अन्य नमूनों का अभी अध्ययन किया जा रहा है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे सभी लोगों को निगरानी प्रतिष्ठानों में पृथक-वास में रखा गया है। वहीं, स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि संक्रमित मिले सभी लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कि इन लोगों को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था या वे गंभीर रूप से बीमार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first two cases related to 'Omicron' were reported in Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे