स्पेन में कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

By भाषा | Updated: December 3, 2021 01:18 IST2021-12-03T01:18:28+5:302021-12-03T01:18:28+5:30

The first case of Omicron, a new form of Kovid-19, was reported in Spain | स्पेन में कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

स्पेन में कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

मैड्रिड, दो दिसंबर (एपी) स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि की है। हालांकि इसका दक्षिण अफ्रीका से कोई संबंध नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री सिल्विया कैलजोन ने कहा कि स्पेन में ओमीक्रोन स्वरूप के पांच पुष्ट मामलों में से एक मामले की पहचान बृहस्पतिवार को एक ऐसे व्यक्ति में हुई, जिसने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा नहीं की थी और न ही ऐसे लोगों से कोई संबंध था, जिन्होंने इस तरह की यात्रा की थी।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि नये स्वरूप से वैश्विक जोखिम ‘‘बहुत अधिक’’ है और शुरुआती साक्ष्य बताते हैं कि यह अधिक संक्रामक हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first case of Omicron, a new form of Kovid-19, was reported in Spain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे