हमलावर की जानकारी देने वाली पूर्व प्रेमिका ने इनामी राशि दिए जाने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया

By भाषा | Updated: November 21, 2021 09:38 IST2021-11-21T09:38:34+5:302021-11-21T09:38:34+5:30

The ex-girlfriend, who gave information about the attacker, filed a lawsuit demanding the reward amount. | हमलावर की जानकारी देने वाली पूर्व प्रेमिका ने इनामी राशि दिए जाने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया

हमलावर की जानकारी देने वाली पूर्व प्रेमिका ने इनामी राशि दिए जाने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया

नैशविले (अमेरिका), 21 नवंबर (एपी) नैशविले में पिछले साल क्रिसमस के अवसर पर विस्फोट करने वाले व्यक्ति की पूर्व प्रेमिका ने मुकदमा दायर करके अनुरोध किया है कि उसे हमलावर की जानकारी देने के लिए पुरस्कार स्वरूप 2,84,000 डॉलर दिए जाने चाहिए।

मीडिया संस्थानों ने बताया कि पामेला पेरी ने शुक्रवार को डेविडसन काउंटी चांसरी कोर्ट में मामला दर्ज करके कहा कि वह हमलावर के रूप में एंटनी वार्नर की ‘‘पहचान करने के लिए अत्यधिक व्यक्तिगत जोखिम पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करने के लिए आगे आई।’’

वार्नर ने नैशविले में 25 दिसंबर को आत्मघाती हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे और कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। विस्फोट के बाद ‘कैम्पिंग वर्ल्ड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्कस लेमोनिस ने हमलावर की जानकारी देने वाले को दो लाख 50 हजार डॉलर और नैशविले कन्वेंशन एंड विजिटर्स कोर्प ने 34 हजार 500 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी।

मार्कस लेमोनिस के एक प्रवक्ता ने डब्ल्यूटीवीएफ-टीवी को बताया कि हमलावर के संबंध में ऐसी सूचना देने के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई थी, जिससे उसे पकड़ने में मदद मिले। वार्नर की विस्फोट में मौत हो गई थी, इसलिए वह पकड़ा ही नहीं गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The ex-girlfriend, who gave information about the attacker, filed a lawsuit demanding the reward amount.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे