लाइव न्यूज़ :

यूनान के जंगलों में लगी आग से चीड़ के पेड़ की रेजिन एकत्र करने का रोजगार तबाह

By भाषा | Updated: August 22, 2021 19:24 IST

Open in App

एग्डिनेस (यूनान), 22 अगस्त (एपी) यूनान के उत्तरी द्वीप इविया के निवासी पीढ़ियों से चीड़ के घने जंगलों में जा कर, रेजिन (पेड़ से प्राप्त चिपचिपा पदार्थ) निकाल कर अपना रोज़गार चलाते आए थे। लेकिन हाल में जंगलों में लगी आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। एलेप्पो चीड़ का रेज़िन कीट और बीमारी से बचाने में काम आता है और सैकड़ों परिवारों की आय का प्रमुख स्रोत है। हालांकि अब कोई वन नहीं बचा है। यूनान के दशकों के इतिहास की सबसे भीषण आग ने इस महीने के शुरू में उत्तरी इविया के जंगलों को तबाह कर दिया। आग से घर और कारोबार को नुकसान पहुंचा और हजारों लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस क्षति से सिर्फ इस साल की फसल ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है। 48 वर्षीय क्रिस्तोस लिवास कहते हैं कि सब कुछ तबाह हो गया और राख में तब्दील हो गया। चार बच्चों के पिता लिवास रेजिन एकत्र करते थे। मानव प्राचीन काल से ही रेज़िन का इस्तेमाल करता आया है और आजकल यह पेंट से लेकर दवाओं, प्लास्टिक और कॉस्मेटिक के सामान में मिलता है। उत्तरी इविया यूनान का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यूनान में चीड़ के जितने रेज़िन का उत्पादन होता है उसका 80 फीसदी यहां होता था और चीड़ा के शहद का 70 फीसदी उत्पादन होता था। लिवास ने कहा कि पेड़ों को रेज़िन देने जितना बड़ा होने में दो दशक से अधिक का समय लगेगा और शहद देने में करीब इससे दोगुना समय लगेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने चार बच्चों का पेट पालने के लिए अब दूसरा काम ढूंढना होगा। उन्होंने कहा कि 30 साल के युवा को भी कहीं और जाकर अपने लिए दूसरा रोज़गार तलाशना होगा। सरकार ने कहा है कि आग से प्रभावित सभी लोगों को मुआवज़ा दिया जाएगा। लेकिन उत्तर इविया के निवासियों का कहना है कि कोई भी मुआवज़ा आगामी दशकों में उनकी आजीविका के स्रोत को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीPHOTOS: बीच पर करीना कपूर का हॉट अंदाज, 44 की उम्र में बेबो का ग्लैमरस लुक वायरल, देखें तस्वीरें

क्रिकेटफिर से विदेशी हसीना को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या! जानें कौन हैं जैस्मीन वालिया, ग्रीस में साथ छुट्टियां मनाने की खबर, देखें तस्वीरें

विश्वग्रीस की राष्ट्रपति सकेलारोपोउलू ने पीएम मोदी को द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया, देखें वीडियो

भारतग्रीस पहुंचे पीएम मोदी ने एक अज्ञात सैनिक की कब्र पर दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

विश्वग्रीस पहुंचे मोदी, 40 सालों में भारतीय पीएम की पहली यात्रा: 'नए अध्याय की शुरुआत की आशा'

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका