यूरेनियम का 60 प्रतिशत तक संवर्धन का फैसला ‘दुष्टता’ का जवाब है : ईरानी राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: April 14, 2021 12:47 IST2021-04-14T12:47:05+5:302021-04-14T12:47:05+5:30

The decision to increase uranium to 60 percent is a response to 'wickedness': Iranian President | यूरेनियम का 60 प्रतिशत तक संवर्धन का फैसला ‘दुष्टता’ का जवाब है : ईरानी राष्ट्रपति

यूरेनियम का 60 प्रतिशत तक संवर्धन का फैसला ‘दुष्टता’ का जवाब है : ईरानी राष्ट्रपति

दुबई, 14 अप्रैल (एपी) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने एक परमाणु संयंत्र पर हमले के बाद यूरेनियम का संवर्धन 60 प्रतिशत तक करने के फैसले को ‘‘दुष्टता का जवाब’’ बताया।

रूहानी ने मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद बुधवार को ये टिप्पणियां कीं।

उन्होंने कहा, ‘‘आप चाहते थे कि बातचीत के दौरान हमारे हाथ कुछ न लगे लेकिन हमारे हाथ भरे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘60 प्रतिशत तक संवर्धन करने का फैसला तुम्हारी दुष्टता का जवाब है। हम आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज और 60 प्रतिशत संवर्धन के साथ आपके दोनों हाथ काट देंगे। आईआर-6 संपन्न यूरेनियम आईआर-1 से कहीं अधिक तेज है।’’

ईरान ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह नातांज परमाणु संयंत्र पर हुए हमले के जवाब में अब तक के सबसे अधिक स्तर पर यूरेनियम का संवर्धन करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The decision to increase uranium to 60 percent is a response to 'wickedness': Iranian President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे