दशकों तक साथ रही दंपति की वायरस के कारण कुछ ही मिनटों के अंतराल पर मौत

By भाषा | Updated: March 21, 2021 20:13 IST2021-03-21T20:13:58+5:302021-03-21T20:13:58+5:30

The couple, who had been together for decades, died due to the virus within a few minutes. | दशकों तक साथ रही दंपति की वायरस के कारण कुछ ही मिनटों के अंतराल पर मौत

दशकों तक साथ रही दंपति की वायरस के कारण कुछ ही मिनटों के अंतराल पर मौत

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), 21 मार्च (एपी) अमेरिका में एक दंपति ने दशकों तक साथ जीवन बिताया और जब दुनिया को रुखसत कहने का समय आया तो दोनों कुछ ही मिनटों के अंतराल पर इसे छोड़कर चले गये।

बिल और एस्तेर इलिनस्की ने लगभग सात दशक एक साथ बिताये। वे एक दूसरे के पूरक थे और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे।

उनकी एकमात्र संतान सारा मिल्वाइस्की ने कहा कि दोनों की इस महीने कोविड-19 से पाम बीच काउंटी में कुछ ही मिनटों के अंतर पर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उसके लिए यह दोहरा झटका था। उसके पिता 88 और माता 92 वर्ष की थीं। उनकी शादी की 67वीं सालगिरह इस सप्ताह के अंत में थी।

मिल्वाइस्की ने कहा, ‘‘बहुत अद्भुत है, यह जानकर कि वे एक साथ चले गये, इस तरह का दिल दुखाने वाला एहसास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें याद करती हूं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले साल महामारी के आने के बाद उनके माता-पिता सभी तरह की एहतियात बरतते थे। उनकी मां घर पर ही रहती थीं और उनके पिता कभी-कभी घर से बाहर जाते थे।

उनकी बेटी ने कहा, ‘‘ईश्वर उन्हें अपने पास नहीं बुला सकता। उन्हें इस संसार में रहने की जरूरत थी।’’

मिल्वाइस्की ने कहा, ‘‘यह डरावना था।’’

एस्टेर इलिनस्की की एक मार्च को सुबह दस बजकर 15 मिनट पर मौत हो गई थी और इसके 15 मिनट बाद उनके पति की मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘वे हमेशा साथ थे और हमेशा साथ रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The couple, who had been together for decades, died due to the virus within a few minutes.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे