इंग्लिश चैनल को पार कराने की कीमत भिन्न होती है: तस्कर नेटवर्क

By भाषा | Updated: November 27, 2021 23:11 IST2021-11-27T23:11:41+5:302021-11-27T23:11:41+5:30

The cost of crossing the English Channel varies: Smugglers' network | इंग्लिश चैनल को पार कराने की कीमत भिन्न होती है: तस्कर नेटवर्क

इंग्लिश चैनल को पार कराने की कीमत भिन्न होती है: तस्कर नेटवर्क

केलै (फ्रांस), 27 नवंबर (एपी) तस्करों के नेटवर्क के अनुसार इंग्लिश चैनल को पार कराने की कीमत भिन्न होती है। यह तीन हजार और सात हजार यूरो (3,380 डॉलर और 8,000 डॉलर) के बीच होती है, हालांकि इसमें छूट दिये जाने की भी अफवाहें हैं।

शुल्क में उत्तरी फ्रांस के रेगिस्तानी इलाकों में बहुत ही कम अवधि के टेंट का किराया और भोजन शुल्क भी शामिल है।

इंग्लिश चैनल में बुधवार को एक नौका डूबने से उसमें सवार ब्रिटेन जा रहे 27 शरणार्थियों की मौत हो गई थी। फ्रांस के गृह मंत्री ने इसे शरणार्थियों की सबसे बड़ी त्रासदी करार दिया है।

इस घटना की जांच पेरिस के अभियोजकों को सौंप दी गई है जो संगठित अपराध के विशेषज्ञ हैं।

ब्रिटेन के गृह कार्यालय के अनुसार, 17 नवंबर तक, 23,000 लोग सफलतापूर्वक इस चैनल को पार कर चुके थे। फ्रांस ने लगभग 19,000 लोगों को रोका है।

एक वियतनामी विशेषज्ञ मिमी वू जो नियमित रूप से उत्तरी फ्रांस के शिविरों में समय बिताती हैं, उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस और ब्रेक्सिट के बीच, ‘‘यह तस्करों और संगठित अपराध के लिए एक स्वर्ण युग है क्योंकि देशों में अव्यवस्था की स्थिति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The cost of crossing the English Channel varies: Smugglers' network

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे