कैपिटल पुलिस पर हावी हो गये थे दंगाई, बहुत कम संख्या में थे सुरक्षाकर्मी
By भाषा | Updated: January 11, 2021 22:51 IST2021-01-11T22:51:14+5:302021-01-11T22:51:14+5:30

कैपिटल पुलिस पर हावी हो गये थे दंगाई, बहुत कम संख्या में थे सुरक्षाकर्मी
वाशिंगटन, 11 जनवरी (एपी) वाशिंगटन में ट्रंप समर्थक प्रदर्शन के बारे में पूरी चेतावनी के बावजूद अमेरिकी कैपिटल पुलिस ने बुधवार को पर्याप्त कर्मियों का इंतजाम नहीं किया और उसने इस आशंका को ध्यान में रखकर कोई तैयारी नहीं की कि प्रदर्शन बड़ी हिंसा का रूप ले सकता है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सवालों के जवाब में कई लोगों ने यह बात कही।
इस खुलासे से यह पता चला है कि कैसे कैपिटल पुलिस पर इतनी जल्दी दंगाई हावी हो गये। विभाग के पास उस दिन भी आम दिनों के जितने ही अधिकारी थे। कुछ अधिकारियों के पास प्रदर्शन से जूझने के लिए तो उपकरण थे लेकिन दंगा जैसी स्थिति से निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या में कर्मी और औजार नहीं थे।
जब भीड़ कैपिटल की ओर बढ़ने लगी तब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जबर्दस्त बलप्रयोग नहीं करने का आदेश दिया। यही वजह थी कि इस भवन के बाहर तैनात अधिकारियों ने भीड़ के करीब आ जाने के बाद भी अपने हथियार नहीं निकाले।
बीच बीच में तो अधिकारियों को हथियार निकालकर स्थिति नहीं बिगाड़ने का आदेश दिया गया, क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों को आशंका थी कि भगदड़ मच सकती है या गोलीबारी हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।