टेक्सास के गवर्नर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ हिन्दुस्तानी लिबास में मनाई दिवाली, पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2022 12:07 PM2022-10-24T12:07:47+5:302022-10-24T12:16:46+5:30

गौरतलब है कि टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के आधिकारिक आवास पर हर साल दिवाली का जश्न माया जाता है लेकिन 2020 में महामारी के कारण समारोह का आयोजन नहीं किया गया था।

Texas Governor celebrates Diwali Indian-American community desi attire wishes PM Modi | टेक्सास के गवर्नर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ हिन्दुस्तानी लिबास में मनाई दिवाली, पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

फोटो सोर्स: Twitter @cgihou

Highlightsटेक्सास के गवर्नर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दिवाली मनाई है। इस मौके पर कई भारतीय भी वहां मौजूद थे। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने पीएम मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दी है।

वाशिंटन डीसी: टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और ऑस्टिन स्थित अपने आधिकारिक आवास में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं के साथ दिवाली मनाई है। 

टेक्सास के गवर्नर ने भारतीय लिबास में पारंपरिक तरीकों से मनाया दिवाली

गवर्नर एबॉट और उनकी पत्नी सेसिला एबॉट ने रविवार को पारंपरिक भारतीय परिधान पहने और इस मौके पर दीया जलाकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दिवाली मनायी। एबॉट ने प्रधानमंत्री मोदी, भारत के लोगों और अमेरिका के टेक्सास तथा अन्य राज्यों में रह रहे भारतीय-अमेरिकियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। 

कोरोना के कारण 2020 को छोड़कर हर साल यहां मनाई जाती है दिवाली

इस मौके पर टेक्सास के गवर्नर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज रात सेसिला और मैंने गवर्नर आवास पर दिवाली मनायीं, हमने दिवाली के मौके पर मित्रों के साथ दिए जलाए और अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का जश्न मनाया। प्रकाशोत्सव मना रहे सभी लोगों को दिवाली की शुभकानाएं।’’ 

आपको बता दें कि एबॉट के आधिकारिक आवास पर हर साल दिवाली का जश्न माया जाता है लेकिन 2020 में महामारी के कारण समारोह का आयोजन नहीं किया गया था। 

इस दौरान कई और भारतीय भी उस समारोह में शामिल हुए थे

दिवाली समारोह में टेक्सास के सामुदायिक संगठनों के प्रमुख, ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत असीम महाजन और टेक्सास आर्थिक विकास कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल भी शामिल हुए। 

महाजन ने एबॉट का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘प्रकाशोत्सव दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है तथा यह सौहार्द्रता, सद्भावना तथा मित्रों एवं परिवारों के बीच संबंधों को सुदृढ़ करने का वक्त है।’’ गौरतलब है कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी टेक्सास में है। 

Web Title: Texas Governor celebrates Diwali Indian-American community desi attire wishes PM Modi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे