आतंकवादियों ने गाजापट्टी से इजराइल पर 12 रॉकेट दागे, जवाब में हमास के ठिकानों पर तीन हवाई हमले
By भाषा | Updated: August 21, 2020 21:22 IST2020-08-21T21:22:00+5:302020-08-21T21:22:00+5:30
हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि इजराइल में इमारतों और वाहनों को नुकसान हुआ और बम निरोधक दस्तों को विस्फोटकों के टुकड़े एकत्र करने के लिए भेज दिया गया है।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास के सैन्य ठिकानों पर हमला किया जहां रॉकेट निर्माण होता था। (file photo)
यरुशलमः फलस्तीन स्थित आतंकवादियों ने गाजापट्टी से इजराइल पर 12 रॉकेट दागे। रात भर चले इस हमले के नौ रॉकेट को इजराइल ने विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में हमास आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर तीन हवाई हमले किए।
इजराइल की सेना ने शुक्रवार तड़के यह जानकारी दी। पिछले कुछ महीनों में गाजा सीमा के पास होने वाली यह सबसे बड़ी झड़प है, हालांकि हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि इजराइल में इमारतों और वाहनों को नुकसान हुआ और बम निरोधक दस्तों को विस्फोटकों के टुकड़े एकत्र करने के लिए भेज दिया गया है।
हाल के सप्ताहों में हमास से जुड़े समूहों ने इजराइल पर दबाव बनाने के लिए खेतों को जलाने के वास्ते विस्फोटक भरे गुब्बारों का प्रयोग किया है। हमास चाहता है कि गाजा पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाएं। रॉकेट हमले से तनाव बढ़ना तय माना जा रहा है।
इजराइल ने गाजा के एकमात्र व्यावसायिक मार्ग को बंद कर दिया है जिससे बिजली संयत्र बंद हो गया है और क्षेत्र के निवासियों को चार घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल पा रही है। इजराइल ने गाजा के तटीय पानी में मछली पकड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। माना जा रहा है कि विस्फोटक भरे गुब्बारों के जवाब में यह किया गया है। इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास के सैन्य ठिकानों पर हमला किया जहां रॉकेट निर्माण होता था।