लीबिया में आतंकी समूहों को बेलगाम संचालित नहीं होने दिया जाए :विदेश सचिव

By भाषा | Updated: July 15, 2021 22:52 IST2021-07-15T22:52:05+5:302021-07-15T22:52:05+5:30

Terrorist groups should not be allowed to operate unbridled in Libya: Foreign Secretary | लीबिया में आतंकी समूहों को बेलगाम संचालित नहीं होने दिया जाए :विदेश सचिव

लीबिया में आतंकी समूहों को बेलगाम संचालित नहीं होने दिया जाए :विदेश सचिव

(योशिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 15 जुलाई भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि लीबिया में आतंकवादी समूह बेलगाम गतिविधियां संचालित नहीं करें । साथ ही, इस अफ्रीकी देश के जरिये माली में अलकायदा से जुड़े समूहों को साजो सामान मिलने और क्षेत्र में पड़ने वाले इसके प्रभाव को लेकर भी गंभीर चिंता प्रकट की है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हमें अवश्य ही सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवादी संगठन और इससे संबद्ध समूह लीबिया में बेलगाम संचालित नहीं हो। लीबिया में आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड लेवेंट) की मौजूदगी और गतिविधियां बने रहना, जैसा कि 1267 प्रतिबंध समिति की विश्लेषणात्मक सहयोग एवं प्रतिबंध निगरानी टीम की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है, गंभीर चिंता का विषय है। ’’

लीबिया पर उच्च स्तरीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक में श्रृंगला ने कहा कि प्रतिबंध समिति की रिपोर्ट से सहेल क्षेत्र में भी गतिवधियां फैलने का संकेत मिलता है।

उन्होंने कहा कि माली में अलकायदा से संबद्ध समूहों के लिए लीबिया साजो सामान मुहैया करने वाला मंच बन गया है। इसका समूचे सहेल क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर यह गंभीर चिंता का विषय है।

सहेल क्षेत्र ,अफ़्रीका के पश्चिम से पूर्व तक फ़ैला एक क्षेत्र है जो सहारा के रेगिस्तान को दक्षिण के घास के मैदानों से पृथक करता है।

लीबिया के साथ भारत के करीब और परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र करते हुए श्रृंगला ने कहा कि नयी दिल्ली त्रिपोली और इसके लोगों को देश में शांति कायम करने की उनकी कोशिश में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हम राष्ट्रीय एकजुटता सरकार के साथ काम करने और परस्पर निर्धारित किये जाने वाले क्षेत्रों में क्षमता निर्माण तथा प्रशिक्षण सहायता देने पर काम करने की उम्मीद करते हैं। ’’

श्रृंगला बुधवार को न्यूयार्क पहुंचे हैं और मौजूदा फ्रांसीसी अध्यक्षता के तहत सुरक्षा परिषद के एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका संरा महासचिव एंतोनियो गुतारेस से भी बृहस्पतिवार को मिलने का कार्यक्रम है।

अपने संबोधन में विदेश सचिव ने कहा कि अगले छह महीने लीबिया के अहम होंगे क्योंकि इसने शांति एवं स्थिरता की ओर सफर शुरू किया है। यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर और विशेष रूप से सुरक्षा परिषद पर निर्भर करता है कि वह इस नाजुक वक्त में वह लीबिया को सहयोग जारी रखे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorist groups should not be allowed to operate unbridled in Libya: Foreign Secretary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे