पाकिस्तान में कराची पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमला, भयंकर गोलीबारी जारी

By शिवेंद्र राय | Updated: February 17, 2023 21:30 IST2023-02-17T21:26:07+5:302023-02-17T21:30:22+5:30

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के पास बड़े पैमाने पर घातक हथियार होने का पता चला है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फायरिंग हो रही है। आतंकवादियों में से कुछ कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय के अंदर हैं कुछ नीचे पार्किंग में। सुरक्षा बलों के जवान छत से लगातार फायरिंग कर रहे हैं।

Terrorist attack on Karachi Police Headquarters in Pakistan, Fierce firing continues | पाकिस्तान में कराची पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमला, भयंकर गोलीबारी जारी

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है

Highlights कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर आतंकी हमला 10 बंदूकधारी शरिया फैसल पर स्थित कार्यालय में घुसेसिंध के मुख्यमंत्री ने भी घटना की पुष्टि की है

नई दिल्ली: पाकिस्तान में कराची पुलिस ऑफिस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। लगभग 10 बंदूकधारियों ने शरिया फैसल पर स्थित कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास बड़े पैमाने पर हथियार मौजूद हैं। सिंध के मुख्यमंत्री ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि गोलीबारी अभी भी जारी है।

सदर थाना पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा है कि कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय और थाने पर हमला हुआ है। एसएचओ पीआई खालिद हुसैन मेमन ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने कराची पुलिस कार्यालय के पास सदर पुलिस स्टेशन पर हमला किया जिसके बाद से हर जगह गोलीबारी की जारी है। बता दें कि कराची पुलिस प्रमुख का कार्यालय और पुलिस थाना एक दूसरे के बगल में स्थित हैं।

अचानक हुए हमले के बाद अतिरिक्त पुलिस दल और रेंजरों को हमले की जगह पर बुलाया गया है। पाकिस्तान रेंजर्स के प्रवक्ता के मुताबिक  त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरएफ) घटनास्थल पर पहुंच गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। प्रवक्ता ने कहा, "रेंजरों ने पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।"

इसी बीच सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने बंधित डीआईजी को अपने क्षेत्रों से कर्मियों को भेजने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट भी मांगी है और कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने रेंजरों को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।

बता दें कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के पास बड़े पैमाने पर घातक हथियार होने का पता चला है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फायरिंग हो रही है। आतंकवादियों में से कुछ कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय के अंदर हैं कुछ नीचे पार्किंग में। सुरक्षा बलों के जवान छत से लगातार फायरिंग कर रहे हैं। 

Web Title: Terrorist attack on Karachi Police Headquarters in Pakistan, Fierce firing continues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे