पाकिस्तान में भीषण विस्फोटः एक वरिष्ठ केंद्रीय नेता समेत तीन लोगों की मौत, इलाके में हाई अलर्ट

By भाषा | Published: September 29, 2019 01:22 AM2019-09-29T01:22:54+5:302019-09-29T01:22:54+5:30

Terrible explosion in Pakistan: Three people, including a senior central leader, were killed in a high alert in the area | पाकिस्तान में भीषण विस्फोटः एक वरिष्ठ केंद्रीय नेता समेत तीन लोगों की मौत, इलाके में हाई अलर्ट

पाकिस्तान में भीषण विस्फोटः एक वरिष्ठ केंद्रीय नेता समेत तीन लोगों की मौत, इलाके में हाई अलर्ट

देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी नेता समेत तीन अन्य की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है। डान की खबर के मुताबिक यह घटना किला अब्दुल्ला जिले के चमन इलाके में हुई जब सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल पर लगाए गए बम में विस्फोट हुआ। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के केंद्रीय नेता मौलाना मुहम्मद हनीफ भी शामिल थे।

खबर में चमन के सहायक आयुक्त यासिर दश्ती का हवाला देते हुए कहा गया, “यह बम एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था और इसके निशाने पर हनीफ थे। धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गयी।” चमन अफगानिस्तान से लगी देश की सीमा के पास स्थित है जहां शनिवार को हिंसा और बम विस्फोट हुआ। दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई।

चमन के जिला पुलिस अधिकारी शौकत मोहम्मद ने डान को बताया कि बलूचिस्तान में हुए धमाके में मरने वालों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को चमन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद अस्पताल में आपातकाल घोषित किया गया है। चमन को बलूचिस्तान का संवेदनशील इलाका माना जाता है क्योंकि इसकी सीमा अफगानिस्तान के अशांत कंधार प्रांत से लगती हैं।

Web Title: Terrible explosion in Pakistan: Three people, including a senior central leader, were killed in a high alert in the area

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे