जर्मनी में अमेरिकी सैन्य अड्डे के शिक्षक पर बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:46 IST2021-08-05T20:46:52+5:302021-08-05T20:46:52+5:30

Teacher at US military base in Germany accused of sexually assaulting children | जर्मनी में अमेरिकी सैन्य अड्डे के शिक्षक पर बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे

जर्मनी में अमेरिकी सैन्य अड्डे के शिक्षक पर बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे

मरियेटा (अमेरिका), पांच अगस्त (एपी) जर्मनी में एक सैन्य अड्डे पर अमेरिकी सैन्य कर्मियों के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक पर दो लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। अदालत के दस्तावेज से यह जानकारी मिली है।

अभियोजकों ने बताया कि स्टेफान एबरहार्ड जेप्पी अमेरिका के रक्षा विभाग का असैन्य कर्मी रहा है और जर्मनी के स्टुटगार्ट के समीप स्थित एक सैन्य अड्डे के प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा था।

मंगलवार को जॉर्जिया में संघीय ग्रैंड ज्यूरी द्वारा उसे अभ्यारोपित किया गया। अमेरिका से बाहर सशस्त्र बल के कर्मी द्वारा बाल यौन उत्पीड़न के दो आरोप उस पर लगे हैं।

इस साल मार्च में एक छात्रा ने अपने एक शिक्षक को बताया था कि 2007 और 2008 में उसके साथ उत्पीड़न की घटना हुई और उस दौरान उसकी उम्र नौ साल से कम थी। जॉर्जिया की जिला अदालत में हाल में यह शिकायत की गई है। लड़की ने बताया कि वह तब इसकी शिकायत इसलिए नहीं कर पाई थी क्योंकि उसे पता नहीं था कि यह गलत है।

उसकी शिकायत के बाद सैन्य जांचकर्ताओं ने अन्य पूर्व विद्यार्थियों और शिक्षकों से बातचीत की, जिसमें से कुछ ने जेप्पी द्वारा अभद्र तरीक़े से छुए जाने की कहानी साझा की। एक अन्य लड़की ने भी यह कहा कि जब वह नौ साल की थी तो जेप्पी उसे कक्षा के दौरान अपने डेस्क के नजदीक बुलाता था और अपना हाथ उसकी शर्ट और पैंट में डाल देता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher at US military base in Germany accused of sexually assaulting children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे