कनाडा में भारतीय युवक की हुई 'टार्गेट किलिंग', चार संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 10, 2024 11:14 IST2024-06-10T11:07:57+5:302024-06-10T11:14:36+5:30
कनाडा में भारत के रहने वाले युवक की हत्या कर दी गई है। पंजाब के लुधियाना के 28 साल के युवराज गोयल नामक व्यक्ति की बीते शुक्रवार को सिर में गोली मारकर हत्या की गई है।

कनाडा में भारतीय युवक की हुई 'टार्गेट किलिंग', चार संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में
ओटावा: कनाडा में भारत के रहने वाले युवक की हत्या कर दी गई है। पंजाब के लुधियाना के रहने वाले 28 साल के युवराज गोयल नामक व्यक्ति की बीते शुक्रवार को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्या के मामले में अगले दिन शनिवार को चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और उन पर फर्स्ट-डिग्री हत्या का आरोप लगाया है।
समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार जांचकर्ताओं का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह टार्गेट किलिंग का मामला था, लेकिन वे अभी भी युवराज गोयल की हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार युवराज 2019 में छात्र वीजा पर कनाडा चले गए थे और हाल ही में उन्हें कनाडाई स्थायी निवासी (पीआर) का दर्जा प्राप्त हुआ था। कनाडा में वो वह सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था।
मृतक युवराज गोयल मूलतः पंजाब के लुधियाना के रहने वाले थे। वो बेहद साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से थे। उनके पिता राजेश गोयल जलाऊ लकड़ी का व्यवसाय करते हैं, जबकि उनकी मां शकुन गोयल गृहणी हैं।
भारत से कनाडा जाने से पहले युवराज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स) की पढ़ाई पूरी की थी। बताया जा रहा है कि उनका न तो भारत में और न ही कनाडा में कोई आपराधिक रिकॉर्ड था।
कनाडा पुलिस ने बताया कि युवराज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार संदिग्धों के नाम मनवीर बसराम, साहिब बसरा, हरकीरत झुट्टी और केइलन फ्रेंकोइस है।
एक बयान में कनाडा की इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) के सार्जेंट टिमोथी पिएरोटी ने कहा, "हम इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि युवराज गोयल की हत्या किस कारण से हुई।"