तालिबान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा-31 अगस्त तक अफगानिस्तान खाली करो, नहीं तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2021 19:47 IST2021-08-24T19:45:32+5:302021-08-24T19:47:17+5:30

तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का काम पूरा कर लेना चाहिए और यह समयसीमा नहीं बढ़ायी जाएगी।

Taliban threatens America joe biden says  vacate Afghanistan by August 31 otherwise... | तालिबान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा-31 अगस्त तक अफगानिस्तान खाली करो, नहीं तो...

कई अफगान देश पर तालिबान का कब्जा होने के बाद बाहर भागने के लिए व्यग्र हैं।

Highlightsबाइडन प्रशासन ने अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है।तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका समूह समय सीमा ‘‘बढ़ाए जाने की बात नहीं’’ स्वीकार करेगा। मुजाहिद ने कहा कि देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन हवाईअड्डे पर अव्यवस्था समस्या बनी हुई है।

काबुलः तालिबान ने कहा कि काबुल में कहीं भी 'घर-घर' तलाशी नहीं हुई है, क्योंकि वह पहले ही आम माफी की घोषणा कर चुका है।

 

 

काबुल में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने यह भी कहा कि नेशनल रेडियो टेलीविजन सहित सभी मीडिया आउटलेट्स ने "बिना किसी डर या झिझक के" अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे पंजशीर में शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का काम पूरा कर लेना चाहिए और यह समयसीमा नहीं बढ़ायी जाएगी। बाइडन प्रशासन ने अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका समूह समय सीमा ‘‘बढ़ाए जाने की बात नहीं’’ स्वीकार करेगा। मुजाहिद ने कहा कि देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन हवाईअड्डे पर अव्यवस्था समस्या बनी हुई है। कई अफगान देश पर तालिबान का कब्जा होने के बाद बाहर भागने के लिए व्यग्र हैं।

मुजाहिद ने कहा कि उन्हें तालिबान और ‘सीआईए’ के बीच किसी भी बैठक की "जानकारी" नहीं है। हालांकि मुजाहिद ने इस तरह की बैठक से इनकार नहीं किया। एक अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी एजेंसी के निदेशक ने सोमवार को काबुल में तालिबान के शीर्ष राजनीतिक नेता से मुलाकात की।

मुजाहिद का कहना है कि अमेरिका को अफगान अभिजात वर्ग को देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान पंजशीर में समस्या को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक हफ्ते पहले उन्होंने वादा किया था कि तालिबान इस्लामिक कानून के मानदंडों के भीतर महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करेगा।

तालिबान ने महिलाओं को काम पर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया है और लड़कियों को स्कूल लौटने की इजाजत दी है, दरवाजे पर इस्लामी स्कार्फ बांट रहे हैं। एक महिला न्यूज एंकर ने सोमवार को एक टीवी स्टूडियो में तालिबान के एक अधिकारी का इंटरव्यू लिया।

 

Web Title: Taliban threatens America joe biden says  vacate Afghanistan by August 31 otherwise...

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे