पत्रकार ने पूछा- 'क्या अफगानी लोगों को महिलाओं को वोट देने की इजाजत होगी', हंसने लगे तालिबानी लड़ाके, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: August 18, 2021 08:15 IST2021-08-18T08:15:58+5:302021-08-18T08:15:58+5:30

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं के अधिकार की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा बातें दुनिया भर में हो रही हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें राजनीति में महिलाओं को लेकर सवाल पर तालिबान लड़ाके हंसते नजर आ रहे हैं।

Taliban fighters laugh when asked about Afghan women politicians, viral video | पत्रकार ने पूछा- 'क्या अफगानी लोगों को महिलाओं को वोट देने की इजाजत होगी', हंसने लगे तालिबानी लड़ाके, देखें वीडियो

पत्रकार का सवाल सुनकर हंसने लगे तालिबानी लड़ाके (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमहिला पत्रकार के सवालों पर हंसने लगे तालिबानी लड़ाके, महिलाओं के अधिकार पर पूछा था सवालमहिलाओं को अफगान के लोग वोट दे सकेंगे या नहीं, इस सवाल पर तालिबानी लड़ाके हंसने लगे और कैमरा बंद करने को कहा।सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकार को लेकर सशंकित है दुनिया।

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद कई तालिबान लड़ाकों के वीडियो सामने आ रहे हैं। कई मौकों पर वे पत्रकारों को इंटरव्यू देते भी नजर आए। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज पर भी तालिबान के एक प्रवक्ता द्वारा महिला पत्रकार को लंबा इंटरव्यू दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई जानकार इसे तालिबान की ओर से अपनी छवि बदलने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं।

काबुल से एक और वीडियो भी मंगलवार को सामने आया जिसमें कुछ महिलाएं सड़कों पर निकलकर बंदूकधारियों के सामने ही तालिबान के खिलाफ नारे लगा रही हैं और पोस्टर आदि हाथ में लिए खड़ी हैं। इसके बावजूद तालिबानी बंदूकधारी वहां बिना कोई विरोध किए खड़े हैं। इसे भी तालिबन की ओर से छवि को बदलकर दिखाने की कोशिश माना जा रहा है।

इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसने तालिबान के इरादों को लेकर संशय बढ़ा दिया है। इसमें एक महिला पत्रकार से बात करते हुए कुछ तालिबान लड़ाके उसके सवाल पर अचानक हंसने लगते हैं। पत्रकार का सवाल महिलाओं के देश की राजनीति में अधिकार से जुड़ा था। 

महिला पत्रकार का सवाल सुनकर हंसने लगे तालिबानी लड़ाके

इस वीडियो में पत्रकार तालिबान की सत्ता में महिलाओं के अधिकार के सम्मान को लेकर सवाल पूछती है। इस पर तालिबान से जुड़ा एक शख्स कहता है कि शरिया के अनुसार महिलाओं के अधिकार का सम्मान किया जाएगा। 

इसके बाद पत्रकार एक और सवाल पूछती है कि क्या अफगान लोगों को महिलाओं को वोट देने का अधिकार होगा। इस सवाल पर बिना कोई जवाब दिए तालिबान लड़ाके हंसने लगते हैं और पत्रकार को कैमरा बंद करने को भी कहते हैं। इसी दौरान एक तालिबानी ये कहता हुए सुनाई देता है कि पत्रकार के सवाल पर उसे हंसी आ गई।

बता दें कि तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद सबसे ज्यादा बातें महिलाओं के अधिकार को लेकर हो रही हैं। दुनिया भर के कई देशों सहित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकार को लेकर चिंता जताई है।

दूसरी ओर तालिबान की ओर से सत्ता में आने के बाद काबुल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी मंगलवार को की गई। इसमें शरिया के अनुसार महिलाओं का सम्मान किए जाने की बात कही गई। तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'महिला समाज में बहुत सक्रिय भूमिका निभाएंगी लेकिन ये इस्लाम के नियमों के अनुसार होगा।'

Web Title: Taliban fighters laugh when asked about Afghan women politicians, viral video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे