तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए हमले की निंदा की
By भाषा | Updated: August 26, 2021 22:33 IST2021-08-26T22:33:57+5:302021-08-26T22:33:57+5:30

तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए हमले की निंदा की
काबुल, 26 अगस्त (एपी) तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए हमले की निंदा की और कहा कि यह उस इलाके में हुआ जो अमेरिकी सेनाओं के नियंत्रण में है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उनका संगठन बृहस्पतिवार को हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है। माना जा रहा है कि यह हमला अफगानिस्तान से सम्बद्ध इस्लामिक स्टेट समूह के गुट ने किया है जो तालिबान से अलग है तथा उससे भी अधिक चरमपंथी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।