तालिबान ने काबुल के पश्चिम में स्थित मैदान वार्दक पर कब्जा किया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 12:47 IST2021-08-15T12:47:15+5:302021-08-15T12:47:15+5:30

Taliban captures Maidan Wardak, west of Kabul | तालिबान ने काबुल के पश्चिम में स्थित मैदान वार्दक पर कब्जा किया

तालिबान ने काबुल के पश्चिम में स्थित मैदान वार्दक पर कब्जा किया

काबुल, 15 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान के एक सांसद और तालिबान ने कहा कि चरमपंथियों ने काबुल से महज कुछ दूर पश्चिम में स्थित एक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है।

चरमपंथियों ने मैदान वार्दक की राजधानी मैदान वार्दक पर रविवार को कब्जा कर लिया। यह काबुल से 90 किलोमीटर दूर है।

अफगान राजधानी की तरफ तालिबान के आगे बढ़ने के बीच राजनीतिक वाहनों के काबुल में अमेरिकी दूतावास से रवाना होने के क्रम में हेलिकॉप्टर परिसर पर उतर रहे हैं।

रविवार को दूतावास की छत से धुएं का गुबार उठने के साथ हेलिकॉप्टर तेजी से आ-जा रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि भीतर मौजूद राजनयिकों ने संवेदनशील दस्तावेजों को मिटाना शुरू कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban captures Maidan Wardak, west of Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे