काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन कवर कर रहे कई पत्रकारों को तालिबान ने पकड़ा, अज्ञात जगह ले गए: रिपोर्ट

By विनीत कुमार | Updated: September 7, 2021 16:11 IST2021-09-07T16:04:38+5:302021-09-07T16:11:49+5:30

तालिबान ने सोमवार को आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और उसके नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के बीच मुलाकात की पुष्टि की थी। इसके बाद आज काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए।

Taliban arrest journalists covering protest in Kabul says local reports | काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन कवर कर रहे कई पत्रकारों को तालिबान ने पकड़ा, अज्ञात जगह ले गए: रिपोर्ट

काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन (फोटो- ट्विटर)

Highlights तालिबानी लड़ाकों ने काबुल में हो रहे प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों और कैमरामैन को पकड़ा।टोलो न्यूज की पत्रकार ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि उनके एक साथी को भी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है।काबुल में पाकिस्तान और आईएसआई के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को कवर कर रहे थे ये पत्रकार।

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान द्वारा कुछ पत्रकारों और कैमरामैन को पकड़ कर अज्ञात स्थान पर ले जाने का मामला सामने आया है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार ये पत्रकार काबुल में हो रहे पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।

टोलो न्यूज की पत्रकार जहरा रहीमी ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया, 'मेरे साथी वहीद अहमदी जो काबुल में आज हो रहे प्रर्दर्शन को कवर कर रहे थे, उन्हें तालिबान लड़ाके अपने साथ ले गए हैं। उनके साथ कुछ अन्य पत्रकारों और कैमरामैन को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।'

दरअसल, मंगलवार को सैकड़ों अफगान काबुल की सड़कों पर उतरें और पाकिस्तान सहित आईएसआई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें ज्यादातर महिलाएं थीं। इन प्रदर्शनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

प्रदर्शनकारी एक साथ काबुल सेरेना होटल की ओर बढ़े जहां पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर पिछले हफ्ते से रूके हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भीड़ बढ़ने पर तालिबानी लडाकों ने लोगों की हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।

बता दें कि सोमवार को तालिबान ने आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और उसके नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के बीच मुलाकात की पुष्टि की।

लेफ्टिनेंट जनरल हमीद पिछले हफ्ते अचानक काबुल पहुंचे और अगस्त मध्य में काबुल की राजधानी पर तालिबान के कब्जा करने के बाद वह अफगानिस्तान पहुंचने वाले एक मात्र उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी हैं। अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सरकार बनाने की कोशिशों के बीच हमीद ने बरादर से ये मुलाकात की है।

Web Title: Taliban arrest journalists covering protest in Kabul says local reports

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे