काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन कवर कर रहे कई पत्रकारों को तालिबान ने पकड़ा, अज्ञात जगह ले गए: रिपोर्ट
By विनीत कुमार | Updated: September 7, 2021 16:11 IST2021-09-07T16:04:38+5:302021-09-07T16:11:49+5:30
तालिबान ने सोमवार को आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और उसके नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के बीच मुलाकात की पुष्टि की थी। इसके बाद आज काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए।

काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन (फोटो- ट्विटर)
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान द्वारा कुछ पत्रकारों और कैमरामैन को पकड़ कर अज्ञात स्थान पर ले जाने का मामला सामने आया है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार ये पत्रकार काबुल में हो रहे पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।
टोलो न्यूज की पत्रकार जहरा रहीमी ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया, 'मेरे साथी वहीद अहमदी जो काबुल में आज हो रहे प्रर्दर्शन को कवर कर रहे थे, उन्हें तालिबान लड़ाके अपने साथ ले गए हैं। उनके साथ कुछ अन्य पत्रकारों और कैमरामैन को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।'
My colleague, Waheed Ahmadi, who was covering today’s protest in Kabul was taken by the Taliban fighters. He along with some other journalists and cameramen were taken to unknown place. #AfghanistanBurning
— Zahra Rahimi (@ZahraSRahimi) September 7, 2021
दरअसल, मंगलवार को सैकड़ों अफगान काबुल की सड़कों पर उतरें और पाकिस्तान सहित आईएसआई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें ज्यादातर महिलाएं थीं। इन प्रदर्शनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
Anger mounting on the streets of Kabul, people chanting "freedom" and "death to Pakistan". The demonstrators, many of them women, are in the centre of the Afghan capital #Afghanistanpic.twitter.com/Jg5RDzFsiA
— Yalda Hakim (@BBCYaldaHakim) September 7, 2021
प्रदर्शनकारी एक साथ काबुल सेरेना होटल की ओर बढ़े जहां पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर पिछले हफ्ते से रूके हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भीड़ बढ़ने पर तालिबानी लडाकों ने लोगों की हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।
Gunfire to disperse the protesters in Kabul #Afghanistanpic.twitter.com/KKa2MVmoIc
— Yalda Hakim (@BBCYaldaHakim) September 7, 2021
बता दें कि सोमवार को तालिबान ने आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और उसके नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के बीच मुलाकात की पुष्टि की।
लेफ्टिनेंट जनरल हमीद पिछले हफ्ते अचानक काबुल पहुंचे और अगस्त मध्य में काबुल की राजधानी पर तालिबान के कब्जा करने के बाद वह अफगानिस्तान पहुंचने वाले एक मात्र उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी हैं। अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सरकार बनाने की कोशिशों के बीच हमीद ने बरादर से ये मुलाकात की है।