ताइपे, 18 नवंबर (एपी) ताइवान की सेना का कहना है कि उसकी वायुसेना का एक एफ-16 लड़ाकू विमान रात को प्रशिक्षण अभियान के दौरान लापता हो गया है।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मंगलवार की शाम उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही एकल सीट वाला यह विमान राडार से गायब हो गया और उसके पायलट के संबंध में भी कोई सूचना नहीं है।
हुआलिन शहर में स्थित वायुसेना के बेस सहित प्रशात महासागर के इलाके में आसमान और समुद्र में विमान की खोज की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।