पेरू में ‘शाइनिंग पाथ’ के संदिग्ध सदस्यों ने की गोलीबारी, 12 से अधिक लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 25, 2021 10:26 IST2021-05-25T10:26:59+5:302021-05-25T10:26:59+5:30

Suspected members of 'Shining Path' fired in Peru, killing more than 12 people | पेरू में ‘शाइनिंग पाथ’ के संदिग्ध सदस्यों ने की गोलीबारी, 12 से अधिक लोगों की मौत

पेरू में ‘शाइनिंग पाथ’ के संदिग्ध सदस्यों ने की गोलीबारी, 12 से अधिक लोगों की मौत

लीमा (पेरू), 25 मई (एपी) पेरू में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक दो सप्ताह पहले विद्रोही संगठन ‘शाइनिंग पाथ’ के संदिग्ध सदस्यों ने 12 से अधिक लोगों की हत्या कर दी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पेरू पुलिस प्रमुख सीजर सर्वांटेस ने स्थानीय टेलीविजन चैनल ‘एन’ को बताया कि कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि सेना का कहना है कि 14 लोग मारे गए हैं।

यह घटना विज़काटन डी एनी इलाके में हुई, जो पेरू के अमेज़न का एक क्षेत्र है। अधिकारियों का मानना ​​है कि ‘शाइनिंग पाथ’ के सदस्य इसे एक ठिकाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

‘शाइनिंग पाथ’ ने 1980 और 1990 के दशक में सरकार के खिलाफ विद्रोह किया था।

स्थानीय अधिकारी लियोनिडास कैसास ने ‘एपी’ को बताया कि पीड़ित दो ‘बार’ के अंदर थे, जो एक-दूसरे के सामने हैं। तभी हथियारों से लैस कुछ लोगों ने वहां पहुंच उन पर गोलीबारी कर दी।

उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं और एक बच्चा एक कमरे में छुप गया था लेकिन उन्हें भी मार दिया गया। कुछ शव जले हुए भी हैं।

कैसास ने बताया कि अधिकारियों को ‘शाइनिंग पाथ’ के हस्ताक्षर किए कुछ पर्चे भी मिले हैं, जिस पर लिखा है कि समूह देश को ‘बार’ , ‘‘मुफ्तखोरी’’ और ‘‘भ्रष्टाचार’’ मुक्त बनाएगा।

पेरू के राष्ट्रपति फ्रांसिस्को सगास्ती ने ट्वीट कर हमले की निंदा की और पुलिस तथा सशस्त्र बल को इलाके में जाने का आदेश दिया , ‘‘ ताकि आंतकवाद की इस गतिविधियों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected members of 'Shining Path' fired in Peru, killing more than 12 people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे