मैक्सिको में संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों ने की गोलीबारी, तीन वर्षीय बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: October 12, 2021 09:55 IST2021-10-12T09:55:32+5:302021-10-12T09:55:32+5:30

Suspected drug smugglers fire in Mexico, three-year-old child dies | मैक्सिको में संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों ने की गोलीबारी, तीन वर्षीय बच्चे की मौत

मैक्सिको में संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों ने की गोलीबारी, तीन वर्षीय बच्चे की मौत

मैक्सिको सिटी, 12 अक्टूबर (एपी) संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों ने सोमवार को उत्तरी मैक्सिको में एक कार पर गोलियां चला दीं, जिसमें तीन साल के बच्चे की मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए।

सीमावर्ती शहर सोनोरा के अभियोजकों ने बताया कि पीड़ित परिवार सियूदाद ओब्रेगॉन शहर में अपनी कार से कहीं जा रहा था, तभी उन पर यह हमला हुआ। हालांकि, बच्चे के पिता ने किसी तरह कार को अस्पताल तक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हमलावर गोलीबारी करने के बाद मौके से फरार हो गए।

अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मादक पदार्थ तस्करों का इस तरह से बच्चों की जान लेना हमें काफी दुख पहुंचाता है।’’ सोनोरा में अक्सर गिरोहों के बीच हिंसा सहित आम नागरिकों की हत्या के मामले सामने आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected drug smugglers fire in Mexico, three-year-old child dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे