सुंदर पिचाई ने डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा पर अस्थाई रोक पर जताई निराशा, कहा- सभी के लिए पैदा करेंगे अवसर

By भाषा | Published: June 23, 2020 02:43 PM2020-06-23T14:43:19+5:302020-06-23T14:43:19+5:30

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा पर रोक को लेकर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आव्रजन ने अमेरिका की आर्थिक सफलता में बहुम योगदान दिया है।

Sundar Pichai says disappointed with Donald Trump temporary stay on H-1B visa | सुंदर पिचाई ने डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा पर अस्थाई रोक पर जताई निराशा, कहा- सभी के लिए पैदा करेंगे अवसर

एच-1बी वीजा पर अस्थाई रोक पर सुंदर पिचाई ने जताई निराशा (फाइल फोटो)

Highlightsसुंदर पिचाई ने एच-1बी वीजा पर रोक को लेकर जताई निराशापिचाई ने कहा- गूगल जो आज है उसे बनाने में आव्रजन नीति का बड़ा योगदान है

सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एच-1बी वीजा तथा अन्य विदेश कार्य वीजा पर अस्थाई रोक संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर निराशा व्यक्त की और कहा कि वह आव्रजकों के साथ हैं और सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए काम करेंगे।

ट्रंप की ओर से घोषणा जारी होने के बाद भारतीय-अमेरिकी पिचाई ने ट्वीट किया, 'आव्रजन ने अमेरिका की आर्थिक सफलता में बहुम योगदान दिया है और प्रौद्योगिकी में उसे वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाया है, साथ ही गूगल को ऐसी कंपनी बनाया है जो वह आज है।' 

पिचाई ने कहा, 'आज की घोषणा से निराश हूं - हम आव्रजकों के साथ हैं और सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए काम करते रहेंगे।' एक अलग बयान में ‘लीडरशिप कॉन्फ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स’ की अध्यक्ष एवं सीईओ वनीता गुप्ता ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम की निंदा की है।

उन्होंने कहा कि नवीनतम यात्रा प्रतिबंध डोनाल्ड ट्रंप और स्टीफन मिलर द्वारा शुरू किए गए नस्ली और विदेशी विरोधी भावना का एक नया संस्करण है।

ट्रंप प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया के लिए प्रमुख राजनयिक रहीं एलिस जी वेल्स ने भी इस कदम का विरोध किया है। उन्होंने कहा, 'एच1-बी वीजा कार्यक्रम के जरिए सर्वश्रेष्ठ और उत्कृष्ट को आकर्षित करने की क्षमता ने अमेरिका को अधिक सफल और लचीला बनाया है। विदेशी प्रतिभाओं को बांधने की कला जानना अमेरिका की ताकत है कमजोरी नहीं।'

Web Title: Sundar Pichai says disappointed with Donald Trump temporary stay on H-1B visa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे