लाइव न्यूज़ :

सुल्तान अल-नेयादी अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले अरब नागरिक बने, फ्लाइट इंजीनियर के साथ 7 घंटे चले, कई कार्यों को दिया अंजाम

By भाषा | Updated: April 29, 2023 09:58 IST

अल-नेयादी और बोवेन को स्पेससूट और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण पहनने में एक घंटे का वक्त लगा। दोनों को आईएसएस के बाहर अत्यधिक ऊंचाई पर चहलकदमी के दौरान दो प्रमुख चुनौतियों-विकिरण और अत्यधिक तापमान का सामना पड़ा।

Open in App
ठळक मुद्देअल-नेयादी ने नासा के फ्लाइट इंजीनियर स्टीफन बोवेन के साथ अंतरिक्ष में चहलकदमी की। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से बाहर उनकी ऐतिहासिक चहलकदमी लगभग सात घंटे तक चली। चहलकदमी से पहले अल-नेयादी और बोवेन दो घंटे की ‘ऑक्सीजन पर्जिंग’ की प्रक्रिया से गुजरे।

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले अरब नागरिक बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से बाहर उनकी ऐतिहासिक चहलकदमी लगभग सात घंटे तक चली। अल-नेयादी ने नासा के फ्लाइट इंजीनियर स्टीफन बोवेन के साथ अंतरिक्ष में चहलकदमी की। इस दौरान, दोनों ने कई कार्यों को सफलतापूर्व अंजाम दिया, जिनमें पावर केबल को क्रमबद्ध करना भी शामिल था।

चहलकदमी से पहले अल-नेयादी और बोवेन दो घंटे की ‘ऑक्सीजन पर्जिंग’ की प्रक्रिया से गुजरे, जिसके तहत उनके शरीर में ऑक्सीजन गैस का प्रवाह किया गया और नाइट्रोजन गैस बाहर निकाली गई, ताकि शून्य गुरुत्वाकर्षण में उन्हें कोई खतरा न हो। इसके बाद, वॉरेन होबर्ग और फ्रैंक रुबियो ने स्पेससूट पहनने में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की मदद की, जो अपने आप में एक बड़ा काम है।

अल-नेयादी और बोवेन को स्पेससूट और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण पहनने में एक घंटे का वक्त लगा। दोनों को आईएसएस के बाहर अत्यधिक ऊंचाई पर चहलकदमी के दौरान दो प्रमुख चुनौतियों-विकिरण और अत्यधिक तापमान का सामना पड़ा। दो मार्च को फ्लोरिडा के केप केनवेरल से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाले अल-नेयादी जल्द ही अंतरिक्ष में दो महीने का समय पूरा करने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने दूसरे महीने में अल-नेयादी ने कई प्रयोग किए हैं। 

टॅग्स :UAENASA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदुबई एयर शोः भारतीय वायुसेना का एलसीए तेजस दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत, वीडियो

क्रिकेटरविवार को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, इरफान खान से हाथ नहीं मिलाएंगे जितेश शर्मा, यूएई के बाद पाक बॉलर को कूटेंगे वैभव सूर्यवंशी

क्रिकेटएशिया कप राइजिंग स्टार्स: 42 गेंद, 144 रन, 15 छक्के और 11 चौके, वैभव सूर्यवंशी विस्फोट, भारत ने यूएई को 148 रन से हराया

क्रिकेटइंडियन प्रीमियर लीग 2026ः 15 या 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल नीलामी?, बीसीसीआई ने किया कंफर्म

क्रिकेटRising Stars Asia Cup: 8 टीम, 2 ग्रुप और 14 से 23 नवंबर तक टूर्नामेंट?, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चौके-छक्के लगाएंगे वैभव सूर्यवंशी, देखिए टीम लिस्ट और शेयडूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए