श्रीलंका अपने जलक्षेत्र में भारतीय मछुआरों के मछली पकड़ने की समस्या का स्थायी समाधान करेगा

By भाषा | Published: January 26, 2021 10:20 PM2021-01-26T22:20:54+5:302021-01-26T22:20:54+5:30

Sri Lanka will permanently solve the fishing problem of Indian fishermen in its waters | श्रीलंका अपने जलक्षेत्र में भारतीय मछुआरों के मछली पकड़ने की समस्या का स्थायी समाधान करेगा

श्रीलंका अपने जलक्षेत्र में भारतीय मछुआरों के मछली पकड़ने की समस्या का स्थायी समाधान करेगा

कोलंबो, 26 जनवरी भारतीय मछुआरों के श्रीलंका के जल क्षेत्र में गलती से प्रवेश कर मछली पकड़ने की समस्या के स्थायी समाधान के लिये सरकार ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है जो इस बारे में अपनी सिफारिश देगी । श्रीलंका के मत्स्य पालन मंत्री ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

इससे करीब एक सप्ताह पहले श्रीलंका नौसेना के नौवहन पोत से टकरा कर एक भारतीय नौका डूब गयी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी । इस घटना के बाद श्रींलका सरकार ने यह कदम उठाया है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका के मत्स्य पालन मंत्री डगलस देवनंदा ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों वाली इस समिति को नियुक्त किया है जो सभी पक्षकारों से बातचीत कर इस समस्या का स्थायी समाधान करने का प्रयास करेगी ।

पिछले हफ्ते श्रीलंकाई नौवहन पोत और नौका के बीच हुयी टक्कर में चार भारतीय मछुआरों के मौत के बाद भारत ने श्रीलंका के साथ कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

भारत ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये कदम उठाये जाने चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka will permanently solve the fishing problem of Indian fishermen in its waters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे