प्रांतीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करेगा श्रीलंका

By भाषा | Updated: May 27, 2021 12:46 IST2021-05-27T12:46:51+5:302021-05-27T12:46:51+5:30

Sri Lanka to start Kovid-19 vaccination campaign at provincial level | प्रांतीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करेगा श्रीलंका

प्रांतीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करेगा श्रीलंका

कोलंबो, 27 मई चीन के सिनोफार्म टीके के साथ श्रीलंका बृहस्पतिवार से कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रांतीय स्तर पर शुरू करेगा।

सेना प्रमुख और कोविड-19 रोकथाम अभियान के प्रमुख शावेंद्र सिल्वा ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बुधवार को चीन के सिनोफार्म टीके की 600,000 खुराकों की ताजा खेप प्राप्त की।

सिल्वा ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार से कुरुनेगाला, गाले और मतारा में टीकाकरण अभियान शुरू होगा।’’

श्रीलंका में बुधवार रात तक 1,461,696 लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली जबकि 343,976 ने टीके की दूसरी खुराक ली।

श्रीलंका ने भारत से जनवरी में तोहफे के तौर पर मिले कोविशील्ड के 500,000 टीकों के साथ अपना टीकाकरण अभियान शुरू किया था।

बाद में श्रीलंका को तोहफे के तौर पर चीन के सिनोफार्म और रूस के स्पुतनिक वी टीके मिले थे।

श्रीलंका में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 172,277 मामले आए जबकि 1,298 लोगों ने जान गंवा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka to start Kovid-19 vaccination campaign at provincial level

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे