श्रीलंका: देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाई बासिल, एयरपोर्ट कर्मचारियों ने रोक दिया

By शिवेंद्र राय | Published: July 12, 2022 10:46 AM2022-07-12T10:46:36+5:302022-07-12T11:11:03+5:30

बिगड़ते आर्थिक और राजनीतिक हालात के बीच श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। जनता के साथ-साथ अब सरकारी कर्मचारी भी विरोध में उतर आए हैं। इसी क्रम में पूर्व मंत्री बासिल राजपक्षे को देश छोड़ने से रोक दिया गया।

Sri Lanka President brother trying to leave the country stopped by the airport staff | श्रीलंका: देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाई बासिल, एयरपोर्ट कर्मचारियों ने रोक दिया

वित्तमंत्री रह चुके हैं बासिल राजपक्षे (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के छोटे भाई हैं बासिल राजपक्षेवित्तमंत्री रह चुके हैं बासिल राजपक्षेराष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़ चुके हैं

कोलंबो: बेहद मुश्किल आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे श्रीलंका में राजनीतिक हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। इसी बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व मंत्री बासिल राजपक्षे को देश छोड़ने की कोशिश करते हुए रोक दिया गया।

क्या है पूरा मामला

श्रीलंका में इन दिनों राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनके परिवार को जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बाासिल राजपक्षे श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाई हैं और सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बेकाबू होते हालात के बीच बासिल राजपक्षे ने देश छोड़ने की कोशिश की लेकिन कोलंबो हवाईअड्डे पर मौजूद इमिग्रेशन स्टॉफ ने उन्हें पहचान लिया और यात्रा के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने से इनकार कर दिया। 

कोलंबो हवाईअड्डे पर कामकाज बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की। भारी विरोध के बाद बासिल राजपक्षे को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी और वापस लौटना पड़ा। बता दें कि बासिल राजपक्षे सरकार में वित्त मंत्री थे। हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दिया था और पद छोड़ा था।

राष्ट्रपति पहले ही देश छोड़ चुके हैं 

देश में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के घर पर कब्जा कर चुके हैं और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग के हवाले कर चुके हैं। प्रधनमंत्री रानिल विक्रमसिंघे इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन विरोध के बावजूद गोटबाया राजपक्षे अब भी अपने पद पर बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। 

बता दें कि श्रीलंका के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति के इस्तीफे के एक महीने के अंदर नये राषट्रपति को चुनने का प्रावधान है। ऐसे में यदि गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देते हैं तो अगले एक महीने यानी 13 अगस्त तक नये राष्ट्रपति का चुनाव करना होगा।

Web Title: Sri Lanka President brother trying to leave the country stopped by the airport staff

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे