श्रीलंका आतंकी हमला: सरकार का निर्देश, मस्जिदों में सुनाए जाने वाले उपदेशों की दिखानी होगी कॉपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2019 07:37 IST2019-05-12T07:35:08+5:302019-05-12T07:37:15+5:30

श्रीलंका आतंकी हमला: ईस्टर संडे 21 अप्रैल को आतंकियों ने तीन सितारा, होटलों और दो स्थानों को निशाना बनाया, इसमें 258 लोग मारे गए.

Sri Lanka mosques ordered to submit sermon copies after Easter attacks | श्रीलंका आतंकी हमला: सरकार का निर्देश, मस्जिदों में सुनाए जाने वाले उपदेशों की दिखानी होगी कॉपी

श्रीलंका आतंकी हमला: सरकार का निर्देश, मस्जिदों में सुनाए जाने वाले उपदेशों की दिखानी होगी कॉपी

Highlightsश्रीलंका के धर्म और सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि मस्जिदों का इस्तेमाल कट्टरपंथी विचार फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए.श्रीलंका में महिलाओं के चेहरा ढंकने पर भी प्रतिबंध लग चुका है.

श्रीलंका में पिछले महीने हुए सीरियल धमाकों के बाद सरकार सुरक्षा मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रही है. सरकार ने शुक्रवार को दिए नए आदेश में कहा कि देश में मौजूद सभी मिस्जदों में जो उपदेश सुनाए जाते हैं, उनकी एक कॉपी जमा कराना जरूरी है.

बताया जा रहा है कि आईएस के हमलों की जिम्मेदारी लेने के बाद से ही श्रीलंका में इस्लामी आतंकवाद खत्म करने के लिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं. श्रीलंका के धर्म और सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि मस्जिदों का इस्तेमाल कट्टरपंथी विचार फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए. ऐसे में देश की स्थिति को देखते हुए सभी मस्जिदों के ट्रस्टियों को निर्देश दिए जाते हैं कि वह मस्जिद को कट्टरपंथी गतिविधि या नफरत फैलाने का केंद्र न बनने दें. चेहरा ढंकने पर भी लग चुका है.

प्रतिबंध इससे पहले श्रीलंका में महिलाओं के चेहरा ढंकने पर भी प्रतिबंध लग चुका है. राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेना ने 29 अप्रैल को आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चेहरा ढंकने को प्रतिबंधित कर दिया था. राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के मुताबिक- प्रतिबंध का ताल्लुक देश की सुरक्षा से है.

व्यक्ति का चेहरा ढंका होने से उसकी पहचान में मुश्किल होती है. श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के बाद से ही करीब 10 हजार सैनिक आतंकी ठिकानों की छापेमारी में जुटे थे. श्रीलंकाई पुलिस और सेना ने कहा था कि अब देश पूरी तरह सुरिक्षत है. ईस्टर संडे पर हुए सिलिसलेवार धमाकों में शामिल आतंकी या तो गिरफ्तार किए जा चुके हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है. 21 अप्रैल को आतंकियों ने तीन सितारा, होटलों और दो स्थानों को निशाना बनाया, इसमें 258 लोग मारे गए.

Web Title: Sri Lanka mosques ordered to submit sermon copies after Easter attacks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे