श्रीलंका: कोलंबो से पास के शहर में एक और धमाके की आवाज, पुलिस की जांच जारी

By विनीत कुमार | Published: April 25, 2019 10:23 AM2019-04-25T10:23:00+5:302019-04-25T10:35:38+5:30

पुलिस ने कहा है कि वह इस बात की जांच कर रही है कि यह कैसा धमाका था। इससे पहले श्रीलंका में रविवार को हुए 8 सीरियर बम ब्लास्ट में कम से कम 359 लोगों की मौत हो गई थी।

sri lanka Blast heard in Pugoda town 40 km east of Sri Lankan capital Colombo | श्रीलंका: कोलंबो से पास के शहर में एक और धमाके की आवाज, पुलिस की जांच जारी

श्रीलंका: कोलंबो से पास के शहर में एक और धमाके की आवाज, पुलिस की जांच जारी

Highlightsश्रीलंका की राजधानी कोलंबो के पास पुगोड़ा शहर में धमाके की खबरश्रीलंकाई पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, धमाका शहर के कोर्ट के पीछे हुआईस्टर के दिन श्रीलंका में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 359 लोगों की मौत हो गई थी

श्रीलंका में कोलंबो से करीब 40 किलोमीटर दूर पुगोड़ा शहर में एक धमाके की आवाज सुनी गई है। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार यह धमाका गुरुवार को पुगोड़ा के मजिस्ट्रेट कोर्ट के पीछे एक खाली जमीन पर हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस ने भी धमाके की आवाज की पुष्टि की है। फिलहाल इस बारें में और जानकारी का इंतजार है। पुलिस ने कहा है कि वह इस बात की जांच कर रही है कि यह कैसा धमाका था।

श्रीलंका पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुणासेकरन ने बताया है कि पुलिस पुगोड़ा में धमाके की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, 'कोर्ट के पीछे एक धमाका हुआ है। हम जांच कर रहे हैं। यह हाल में कराये गये नियंत्रित धमाका जैसा नहीं था।' 

इससे पहले श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए 8 सीरियर बम ब्लास्ट में कम से कम 359 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी। बता दें कि ईस्टर के दिन हुए धमाके की भी जांच अभी जारी है। श्रीलंकाई पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया था कि सीरियल बम ब्लास्ट में एक महिला समेत नौ आत्मघाती हमलावर शामिल थे और इस हमले के संबंध में संदेह के आधार पर अबतक 60 लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

Web Title: sri lanka Blast heard in Pugoda town 40 km east of Sri Lankan capital Colombo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे