स्पेसएक्स के स्टारशिप की परीक्षण उड़ान अंतिम क्षण में टाली गई

By भाषा | Updated: December 9, 2020 09:56 IST2020-12-09T09:56:55+5:302020-12-09T09:56:55+5:30

SpaceX's starship test flight deferred at the last minute | स्पेसएक्स के स्टारशिप की परीक्षण उड़ान अंतिम क्षण में टाली गई

स्पेसएक्स के स्टारशिप की परीक्षण उड़ान अंतिम क्षण में टाली गई

केप कैनेवरल (अमेरिका), नौ दिसंबर (एपी) स्पेसएक्स के अत्याधुनिक स्टारशिप की ऊंचाई वाली परीक्षण उड़ान को टेक्सास में अंतिम क्षण में स्थगित कर दिया गया।

स्पेसएक्स रॉकेट यान का एक ऐसा नमूना प्रक्षेपित करने वाला था, जिसका डिजाइन कंपनी के प्रमुख एलन मस्क तैयार कर रहे हैं,जिसके जरिए लोगों को मंगल पर ले जाया जाना है। इसका लक्ष्य स्टारशिप को अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई (आठ मील) पर लेकर जाना और इसके बाद इसे वापस लंबवत उतारना था, लेकिन प्रक्षेपण के मात्र 1.3 सेकंड पहले स्वचालित इंजन बंद हो गया।

स्पेसएक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आज और काम नहीं होगा और इस बारे में कुछ नहीं बताया गया कि दोबारा कोशिश कब की जाएगी।

स्पेसएक्स पहले ही स्टारशिप की पांच उड़ानों का परीक्षण कर चुका है, लेकिन ये सभी 490 फुट से ऊपर नहीं गए थे।

स्पेसएक्स ने स्टारशिप बनाने और परीक्षण के लिए मेक्सिको की सीमा के निकट टेक्सास के दक्षिणपूर्वी किनारे पर बोका चिका का अधिग्रहण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpaceX's starship test flight deferred at the last minute

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे