स्पेसएक्स ने अपने अंतरिक्ष प्रक्षेपण को एक दिन टाला

By भाषा | Published: April 21, 2021 08:53 PM2021-04-21T20:53:37+5:302021-04-21T20:53:37+5:30

SpaceX postpones its space launch one day | स्पेसएक्स ने अपने अंतरिक्ष प्रक्षेपण को एक दिन टाला

स्पेसएक्स ने अपने अंतरिक्ष प्रक्षेपण को एक दिन टाला

केप केनवरल, 21 अप्रैल (एपी) स्पेसएक्स ने समुद्री में ऊंची लहरों और तेज हवाओं के कारण अगले अंतरिक्ष अभियान को बुधवार को एक दिन के लिए टाल दिया।

शुक्रवार तक मौसम बेहतर होने की उम्मीद है इसलिए प्रक्षेपण की योजना अब उसी दिन के लिए बनाई गई है।

स्पेसएक्स का ड्रेगन कैप्सूल नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा। इस यान में आपात स्थिति होने पर कक्षा के रास्ते में ही उसे स्थगित करने की क्षमता है।

इस अभियान में चार लोग अंतरिक्ष में जाएंगे जो अमेरिका, जापान और फ्रांस से हैं। वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने रहेंगे।

एक साल से भी कम वक्त में नासा के साथ यह स्पेसएक्स का तीसरा अभियान होगा। पहला अभियान पिछले वर्ष मई में सम्पन्न हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpaceX postpones its space launch one day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे