जमीन पर उतरने के बाद स्पेसएक्स के स्टारशिप में विस्फोट

By भाषा | Published: March 4, 2021 12:25 PM2021-03-04T12:25:56+5:302021-03-04T12:25:56+5:30

SpaceX explodes into starship after landing | जमीन पर उतरने के बाद स्पेसएक्स के स्टारशिप में विस्फोट

जमीन पर उतरने के बाद स्पेसएक्स के स्टारशिप में विस्फोट

केप केनवरल (अमेरिका), चार मार्च (एपी) स्पेसएक्स का यान स्टारशिप बुधवार को जब लैंडिंग कर रहा था तब ऐसा लग रहा था कि सबकुछ सामान्य है लेकिन जल्द ही परिस्थितियां बदल गईं। लैंडिंग के वक्त जैसे ही यान ने धरती को छुआ उसमें विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि यान हवा में उछल गया।

स्पेसएक्स अभियान की सफलता की घोषणा के पांच मिनट बाद ही यह हादसा हो गया।

चमकीली गोली (बुलेट) की आकृति के रॉकेट शिप ने धरती को छुआ तब तक सब सामान्य था जिसके चलते स्पेक्सएक्स के कमेंटेटर जॉन इंस्प्रुकर ने इसकी सफलता की घोषणा कर दी।

लेकिन तभी स्टारशिप में धमाका हो गया और यह हवा में उछल गया। आग का गोला बना यान फिर धरती पर गिर गया।

स्पेसएक्स की ओर से इस बारे में अभी कुछ टिप्पणी नहीं की गई है कि गड़बड़ी आखिर कहां पर हुई।

स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि कम से कम स्टारशिप बिना टूटे उतरा तो सही।

उन्होंने कहा, ‘‘स्पेक्सएक्स टीम बढ़िया काम कर रही है।’’

मस्क की योजना स्टारशिप के जरिए लोगों को चांद और मंगल पर भेजने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpaceX explodes into starship after landing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे