लाइव न्यूज़ :

दक्षिणी फिलीपीन में ISIS ने किया हमला, 14 सैनिकों और नागरिकों की मौत, 75 से ज्यादा घायल

By भाषा | Updated: August 24, 2020 18:36 IST

इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध आतंकवादियों ने हमले की चेतावनी दी थी। क्षेत्रीय सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कॉर्लेटो विनलुआन ने कहा कि कम से कम पांच सैनिक और चार असैन्य नागरिक सुलू प्रांत के जोलो कस्बे में हुए पहले बम विस्फोट में मारे गए।

Open in App
ठळक मुद्देदो ट्रकों और एक कंप्यूटर दुकान के नजदीक हुआ यह हमला मोटरसाइकिल में विस्फोटक लगाकर अंजाम दिया गया।विनलुआन ने संवाददाताओं से कहा कि वाहन में आईईडी लगा था। वहीं निकट ही एक घंटे बाद एक दूसरा विस्फोट हुआ।प्रत्यक्ष तौर पर इस विस्फोट को महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। इसमें आत्मघाती हमलावर और एक सैनिक की मौत हो गई।

मनीलाः दक्षिणी फिलीपीन में सोमवार को संदिग्ध इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा किए गए बम विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गयी। क्षेत्रीय सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कॉर्लेटो विनलुआन ने बताया कि सुलू प्रांत के जोलो शहर में विस्फोट में सैनिकों, पुलिसकर्मियों और नागरिकों समेत कम से कम 75 लोग घायल हो गए।

यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब सरकार का सारा ध्यान कोरोना वायरस महामारी से निपटने की ओर लगा हुआ है । विनलुआन ने बताया कि पहले हमले में सेना के दो ट्रकों और एक कंप्यूटर दुकान के नजदीक एक मोटरसाइकिल में विस्फोट किया गया। विनलुआन ने संवाददाताओं से कहा कि वाहन में आईईडी लगाकर विस्फोट किया गया।

वहीं, निकट ही एक घंटे बाद एक दूसरा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट को संभवत: एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। इसमें आत्मघाती हमलावर और एक सैनिक, एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हो गए । क्षेत्र में सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गयी।

घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। बाजार में एक बम भी मिला। यह बम फटा नहीं था। सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इस साल हुआ यह सबसे भीषण हमला है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हेरी रोक्यू ने हमले की कड़ी निंदा की।

हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सेना ने अबू सयाफ कमांडर मुंडी सवदजान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है । सैन्य अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि सवदजान ने सुलू में हमले के लिए दो महिला फिदायीन को तैनात किया है। सेना के जवान उनकी तलाश के लिए अभियान चला रहे थे ।

यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब फिलीपीन और पूरा दक्षिण-पूर्व एशिया कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है । राष्ट्रपति के प्रवक्ता हेरी रोक्यू ने हमले की निंदा की। हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सेना ने अबू सयाफ कमांडर मुंडी सवदजान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है । सैन्य अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि सवदजान ने सुलू में हमले के लिए दो महिला फिदायीन को तैनात किया है । सेना के जवान उनकी तलाश के लिए अभियान चला रहे थे ।

कोविड-19: फिलीपीन की राजधानी में दोबारा लॉकडाउन लागू

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिकित्सा जगत से जुड़े समूहों के आग्रह पर फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में कुछ रियायतों के साथ दोबारा लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने सोमवार को कहा कि मनीला राजधानी क्षेत्र में दो सप्ताह के लिए कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सार्वजनिक वाहन पर पाबंदी रहेगी और केवल आवश्यक परिवहन सेवाओं के परिचालन की अनुमति होगी। लगभग सौ चिकित्सा संगठनों से जुड़े अधिकारियों ने शनिवार को आनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और चेतावनी दी कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तथा काम के अत्यधिक बोझ और भय के कारण स्वास्थ्यकर्मियों के बीमार पड़ने और इस्तीफा देने के चलते स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने का अंदेशा है।

उन्होंने दुतेर्ते से लॉकडाउन पुनः लागू करने का आग्रह किया ताकि चिकित्सा कर्मियों को कुछ राहत मिल सके और सरकार को महामारी से मुकाबले के लिए फिर से संसाधनों को तैयार करने का समय मिल सके। रविवार तक फिलीपीन में कोविड-19 के 1,03,000 से अधिक मामले सामने आ चुके थे

टॅग्स :फिलीपींससंयुक्त राष्ट्रआईएसआईएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतChhattisgarh: पाकिस्तान स्थित ISIS मॉड्यूल से कनेक्शन के आरोप में 2 नाबालिग हिरासत में, रायपुर में ATS ने की बड़ी कार्रवाई

विश्वISIS ने नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल की हत्या का किया दावा, सेना ने किया इनकार

विश्वसीमापार आतंकवाद से पीड़ित भारत, संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा-तस्करी और अवैध हथियार से निशाना

भारतTyphoon Kalmaegi: 241 लोगों की मौत, 127 लोग लापता, 20 लाख लोग प्रभावित और 5.6 लाख ग्रामीण विस्थापित, आपातकाल की घोषणा

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका