दक्षिणपूर्व एशिया एवं हिंद प्रशांत क्षेत्र दुनिया का भविष्य तय करेंगे: कमला हैरिस

By भाषा | Updated: August 23, 2021 16:22 IST2021-08-23T16:22:33+5:302021-08-23T16:22:33+5:30

Southeast Asia and the Indo-Pacific will determine the future of the world: Kamala Harris | दक्षिणपूर्व एशिया एवं हिंद प्रशांत क्षेत्र दुनिया का भविष्य तय करेंगे: कमला हैरिस

दक्षिणपूर्व एशिया एवं हिंद प्रशांत क्षेत्र दुनिया का भविष्य तय करेंगे: कमला हैरिस

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ मुलाकात के बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को कहा कि उनका मानना है कि दक्षिण पूर्व एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र दुनिया का भविष्य तय करेंगे। दक्षिण पूर्व एशिया के साथ अमेरिका की साझेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से वह इस क्षेत्र की यात्रा पर हैं। ली के साथ यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हैरिस ने कहा कि अमेरिका ने सिंगापर एवं दक्षिणपूर्व एशिया के साथ जो समझौते किये हैं वह दुनियाभर में उसकी ताकत एवं स्थायी संबंधों का सबूत हैं। उन्होंने कहा कि ये केवल ऐसी प्राथमिकताएं नहीं है जिनका संबंध अमेरिका की सुरक्षा एवं आर्थिक हितों से है बल्कि उनका संबंध उन चुनौतियों से है जिनसे दुनिया जूझ रही है जैसे भावी महामारियां और ऐसे में इन देशों के साथ मिलकर अनुसंधान करने एवं उन्हें (महामारियों को) रोकने के लिए क्या कर सकते हैं। हैरिस ने कहा, ‘‘ यह एक ऐसा संबंध है जो, हमारे सामने जो चुनौतियां और मौके हैं, उन दोनों के संदर्भ में साझे दृष्टिकोण पर आधारित है... यह हमारी परस्पर प्रतिबद्धता, जिज्ञासा और दिलचस्पी के संबंध में भविष्य को लेकर है। ’’ उपराष्ट्रपति रविवार को यहां पहुंची और सिंगापुर के राष्ट्रपति महल ‘इस्ताना’ में आज उनका औपचारिक स्वागत किया गया। हैरिस की सिंगापुर यात्रा दक्षिण पूर्व एशिया में बाइडन प्रशासन की आक्रामक कूटनीति का हिस्सा है क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जो इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामक कार्रवाई के बीच अमेरिका की भावी समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए अहम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Southeast Asia and the Indo-Pacific will determine the future of the world: Kamala Harris

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे